featured देश

ध्रुव मार्क-3 हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, परीक्षण कर रहे थे पायलट,ICG ने दिए जांच के आदेश

download 28 ध्रुव मार्क-3 हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, परीक्षण कर रहे थे पायलट,ICG ने दिए जांच के आदेश

कोच्चि में भारतीय तटरक्षक बल के ALH ध्रुव मार्क-3 हेलीकॉप्टर की जबरन लैंडिंग कराने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना तक की है, जब जब बल के पायलट हेलिकॉप्टर का परीक्षण कर रहे थे।

यह भी पढ़े

UP News: अतीक अहमद को लेकर यूपी STF प्रयागराज के लिए हुई रवाना

चॉपर करीब 25 फीट की ऊंचाई पर था, तभी उसे जबरन लैंडिंग करनी पड़ी। आईसीजी एएलएच ध्रुव बेड़े के संचालन को फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। हेलीपैड से उड़ान भरते की हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान एक घायल होने की खबर है। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार एक व्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गई है। ‘तटरक्षक एन्क्लेव’ सीआईएएल परिसर में स्थित है। बता दें कि मुंबई के तट पर आठ मार्च को नौसेना के एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था

कोच्चि में एक एएलएच एमके III विमान सीजी 855 ट्रायल उड़ान के लिए लगभग 12.25 बजे कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ा था। इनफ्लाइट चेक से पहले एचएएल और आईसीजी टीम ने 26 मार्च 2023 को व्यापक और संतोषजनक जमीनी परीक्षण भी किया था।

भारतीय तटरक्षक बल के मुताबिक, टेकऑफ के तुरंत बाद जब सीजी 855 जमीन से लगभग 30-40 फीट ऊपर था, साइकिलिक कंट्रोल (जो विमान के अनुदैर्ध्य और पार्श्व गतिविधि को नियंत्रित करता है) ने प्रतिक्रिया नहीं दी। पायलट ने नियंत्रण के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे को अवरुद्ध करने से बचने के लिए विमान को मुख्य रनवे से दूर किया।

Related posts

जवेर एयरपोर्ट: 25 नवंबर को होगा एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास, पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन  

Saurabh

प्याज उत्पादन में यूपी को आत्मनिर्भर बनाएगी सरकार, जानिए प्‍लान

Shailendra Singh

सहजनवा में अटल आवासीय विद्यालय योजना का शिलान्‍यास, सीएम योगी का बड़ा बयान

Shailendra Singh