featured देश राज्य

Election Commission: 5 राज्यों में 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव,10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान, 10 मार्च को होगी मतगणना

Screenshot 2022 01 08 154040 Election Commission: 5 राज्यों में 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव,10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान, 10 मार्च को होगी मतगणना

Election Commission || कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में कुल 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक चुनाव होंगे। 

  • कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएपीएफ कंपनियां होंगी तैनात
  • उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान
  • पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान
  • मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान
  • 10 मार्च को होगी मतगणना 
  • 5 राज्यों में सात चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
  • 15 जनवरी तक प्रचार पर रोक

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएपीएफ कंपनियां होंगी तैनात

कानून व्यवस्था की स्थिति और खतरे की आशंका को देखते हुए सभी चुनावी राज्य में पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ कंपनियां तैनात की जाएंगी।

यूपी में सात चरण के चुनाव

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव किए जाएंगे इंसास चरणों के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होंगे। यूपी में पहले चरण के चुनाव 10 फरवरी को होंगे। वही दूसरे चरण के 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां और अंतिम चरण चुनाव 7 मार्च को होंगे। 

पंजाब, उत्तराखंड, गोवा में एक चरण में होंगे चुनाव

पंजाब, उत्तराखंड, गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को चुनाव होंगे। 

मणिपुर में दो चरण होंगे चुनाव

वही मणिपुर दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण के चुनाव 27 फरवरी को और दूसरे चरण के चुनाव 3 मार्च को पूरे होंगे।

10 मार्च को होगी मतगणना

चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक इन सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा।

15 जनवरी तक प्रचार पर रोक

15 जनवरी 2022 तक सभी प्रकार के रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइसिकल रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होंगी। जब तक चुनाव आयोग स्थिति की समीक्षा नहीं करेगा और नए निर्देश जारी नहीं करता तब तक चुनाव प्रचार पर रोक लागू रहेगी।

पोस्टल बैलेट से भी मतदान की होगी सुविधा

मुख्य चुनाव आयोग सुनील चंद्रा ने कहा कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।

2017 के मुकाबले 16% बढ़े केंद्र मतदान केंद्र

कोरोना को देखते हुए। चुनाव आयोग ने 2017 के मुकाबले मतदान केंद्र में 16 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है। उसके मुताबिक सभी 5 राज्यों में कुल मिलाकर मतदान केंद्र की संख्या 2,15,368 होंगे। 

धनबल इस्तेमाल पर प्रतिबंध

चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के दौरान दल बल का इस्तेमाल पर रोक लगाई जाएगी। गैरकानूनी पैसे शराब वितरण पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इन सब को लेकर सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। 

 

Related posts

उड़ान के दौरान यात्री की मौत, कराची में करनी पड़ी दिल्‍ली आ रही गो एयर विमान की लैंडिंग

Hemant Jaiman

सीएम योगी ने कोरोना को लेकर की उच्‍चस्‍तरीय बैठक, कहा- मास्‍क अनिवार्य

Shailendra Singh

कुछ साल पहले तक आज़मगढ़ के नाम से कांपते थे लोग- सीएम योगी

sushil kumar