featured छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस अधिवेशन से पहले ED के छापे, कोयला घोटाले में 8 नेताओं पर कार्रवाई

ddfrd 1676868666 1 छत्तीसगढ़ : कांग्रेस अधिवेशन से पहले ED के छापे, कोयला घोटाले में 8 नेताओं पर कार्रवाई

 

छत्तीसगढ़ में आज यानि सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 6 कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा। इसमें विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं। एजेंसी ने कोयला लेवी घोटाले में कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े

पटाखा गोदाम में लगी आग, 3 की मौत, कई लोग आग में झुलसे

 

छत्तीसगढ़ में 4 दिन बाद, यानी 24 फरवरी को कांग्रेस का अधिवेशन होना है। इसमें सोनिया गांधी और राहुल भी आएंगे। इससे पहले ED ने छापे मारे हैं। कांग्रेस ने कहा कि ये कार्रवाई अधिवेशन को डिस्टर्ब करने के लिए है।

ddfrd 1676868666 छत्तीसगढ़ : कांग्रेस अधिवेशन से पहले ED के छापे, कोयला घोटाले में 8 नेताओं पर कार्रवाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ‘पिछले 9 सालों में ED ने जो रेड की हैं उसमें 95% विपक्षी नेता हैं, और सबसे ज्यादा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अडाणी की सच्चाई खुलने और भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से हताश हो चुकी भाजपा ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। पार्टी रायपुर में ED दफ्तर का घेराव करेगी। यह घेराव दोपहर बाद होगा।

ddww 1676868638 छत्तीसगढ़ : कांग्रेस अधिवेशन से पहले ED के छापे, कोयला घोटाले में 8 नेताओं पर कार्रवाई

भूपेश बघेल ने सोमवार को ट्वीट कर ED के छापों की जानकारी दी। लिखा- प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष, पूर्व उपाध्यक्ष और विधायक समेत कई साथियों के घरों पर ED ने छापा मारा है। 4 दिन के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते। भारत जोड़ो की सफलता और अडाणी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह ध्यान भटकाने का प्रयास है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

Related posts

हरियाली तीज पर कीजिए श्री बांके बिहारी जी के विशेष दर्शन..

Rozy Ali

हिमाचल चुनाव के लिए उम्मीदवारों की टिकट फाइनल करने में जुटी बीजेपी और कांग्रेस

Rani Naqvi

महंगाई की मार जारी, पेट्रोल 22 पैसे तो डीजल 28 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

mahesh yadav