featured देश

घने कोहरे से दिल्ली एनसीआर में छाया अंधेरा, AQI 400 के पार

प्रदूषण

लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्ट एंड सर्च (एसएएफएआर) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का AQI शनिवार सुबह 431 दर्ज किया गया है। 

एसएएफएआर  के अनुसार शुक्रवार देर रात AQI 437 हो गया। जबकि गुरुवार को AQI 418 दर्ज किया गया था।

बता दें AQI 0 से 50 के बीच अच्छा माना जाता है। 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम 201 से 300 के बीच खराब 301 से लेकर 400 के बीच बेहद खराब, 401 से 500 के बीच गंभीर स्तर का माना जाता है। 

इसके अलावा दिल्ली के आसपास के शहर नोएडा और गुड़गांव में वायु की गुणवत्ता 569 से 478 के बीच दर्ज की गई है। जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। 

राजधानी में निरंतर बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने शनिवार से शहर भर के प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का ऐलान किया है। इसके अलावा राष्ट्र राजधानी दिल्ली में अत्यंत जरूरी सामान लाने वाले ट्रकों के अलावा सभी ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिए गए है।

साथ ही दिल्ली सरकार ने शहर में प्रवेश करने वाले ट्रकों की निगरानी के लिए 6 सदस्य समिति का गठन किया है।

 

Related posts

जितिन प्रसाद के बीजेपी ज्वाइन करने पर कपिल सिब्बल का बयान, कांग्रेस के लिए कही यह बड़ी बात

Shailendra Singh

प्रेम और सद्भाव की मूरत मदर टेरेसा को कल दी जाएगी संत की उपाधि

shipra saxena

सेना ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ राहत एवं बचाव अभियान तेज किया

bharatkhabar