featured देश

चक्रवात गुलाब: आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी जलजमाव, गुजरात और मध्य प्रदेश में अलर्ट’ जारी

चक्रवात गुलाबी चक्रवात गुलाब: आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी जलजमाव, गुजरात और मध्य प्रदेश में अलर्ट' जारी
आंध्र प्रदेश में सोमवार को चक्रवाती तूफान गुलाब का असर दिखा। चक्रवात के कारण यहां घंटों तक भारी बारिश हुई और कृष्णा और श्रीकाकुलम जिलों में इस कदर पानी जमा हो गया कि सामान्य जनजीवन ठप हो गया।
आपको बता दें कि गुलाब का असर मध्यप्रदेश में भी  देखने को मिल रहा है।  30 सितंबर तक ऐसा ही मौसम  का मिजजा रहने वाला है।  बता दें कि  मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
 साथ ही राज्य के  कई इलाकों- इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, आलीराजपुर, बुरहानपुर एवं बैतूल जिले में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की  आशंका जताई है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में जबलपुर, उज्जैन, होशंगाबाद व शहडोल संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी बात कही।  मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी पश्चिमी मप्र में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।
इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, कोटा, सागर, पेंड्रा रोड समते  कई  जगहों से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ बन रहा है।  ऐसे में अच्छी नमी प्रदेश में आ रही है। इसकी वजह से कई  जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश  हो सकती है।
रेड वार्निंग  हुई जारी
कोंकण और गोवा गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश  का पूर्वानुमान जताया है और रेड वार्निंग जारी कर दी गयी है। इसके अलावा सौराष्ट्र और कच्छ के साथ-साथ मराठवाड़ा में भी मंगलवार को आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का कहर जारी 

चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का कहर जारी है, तटीय आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई।  भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के बाद  अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया था।  दक्षिण ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर इस बारिश का प्रभाव लोगों के रोजमर्रा के कामों पर भी देखने को मिला।  वहीं एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले यात्रियों को भी इस बारिश के कारण काफी परेशानी हो रही है।

विशाखापट्टनम में 267 मिमी की तेज बारिश दर्ज हुई

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में भी चक्रवात गुलाब की वजह से बारिश होती रही, तूफान के करीब रहने के कारण पिछले 24 घंटों में विशाखापट्टनम में 267 मिमी की तेज बारिश हुई। जिसका असर विशाखापट्टनम  एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला।  बारिश की वजह से एयरपोर्ट पर पानी जमा हो गया।

केरल के तीन जिलों में जारी हुआ  ‘ऑरेंज अलर्ट’ 

इसेक अलावा बाढ़ की वजह से मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है। इडुक्की, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिलों के लिये ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. आईएमडी ने कहा कि राज्य में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून जोरदार रहा है।

और पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है. अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम में 17 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम जिले के नेय्यत्तिनकारा और वेल्लयानी, कोल्लम के आर्यनकावु और पथनमथिट्टा के सीताथोड में 13 सेमी बारिश देखी गयी।

Related posts

जानिए CSK के लिए कब तक IPL खेलते रहेंगे धोनी, फ्रेंचाइजी की तरफ से आया बड़ा बयान

Aditya Mishra

5 मार्च 2022 का पंचांग: शनिवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Rahul

दलाल और जज की बातचीत का टेप जारी, दलाल बोला ”चायवाले की सब पर नजर”

Breaking News