featured देश

भाजपा मुख्यालय पर टूटा कोरोना का जबरदस्त कहर, 40 से अधिक कर्मचारी हुए संक्रमित

भाजपा का बूथ विजय अभियान स्थगित

भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में कोरोना महामारी जबरदस्त कहर बरपा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यालय में काम करने वाले 40 से अधिक लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। कोरोना संक्रमितों की लिस्ट में सुरक्षा का दायित्व संभालने वाले सुरक्षा कर्मी सहित सफाई कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ के लोग भी शामिल है। 

गौरतलब है कि चुनावी मौसम में भाजपा कार्यालय में बैठकों का दौर लगातार जारी है। वही मंगलवार को होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले सोमवार को मुख्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जारी रिपोर्ट में 40 से अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सभी कर्मचारी आइसोलेशन में है। भाजपा कार्यालय को पूरी तरह से ने सैनिटाइज कर दिया गया है। 

आपको बता दें मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में उत्तर प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रसाद, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश प्रसाद के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। 

वहीं बीते कुछ दिनों में भाजपा के कई दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, केंद्र मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, समेत कई नेता पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 

Related posts

Uttarakhand Corona Update: देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में 6 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन

Rahul

अब ऑनलाइन पा सकते हैं यूपी बोर्ड के पुराने अंक और प्रमाण पत्र

Rani Naqvi

रांची के बुढ़मू प्रखंड के बाड़े पंचायत में ईंट भट्ठा में जबरन काम पर लगाये गये छत्तीसगढ़ के 12 मजदूरों को कराया गया मुक्त

Rani Naqvi