featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना से मौत का आंकड़ा 500 के पार, 24 घंटे में सामने आए 11,850 नए केस

Corona Vaccination: एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का जश्न मनाएगा Civil Hospital

कोरोना अपडेट || भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 11,850 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देशभर में 12,403 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,38,26,483 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार यानी 13 नवंबर  2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 555 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े : सलमान खुर्शीद की किताब के खिलाफ हिंदू नेता पहुंचे कोट, प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने की मांग

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 1,36,308 हो गई है जो बीते 274 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.40 फीसदी हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम दर्ज किया गया है।

वहीं बीते 24 घंटे में 58,42,530 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 111,40 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

ये भी पढ़े : World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 25.24 करोड़

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 12,66,589 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 62.23 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 70,251 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (15,997), तमिलनाडु (10,013), कर्नाटक (8,046) और पश्चिम बंगाल (7,973) मामले अभी भी सक्रिय हैं।

Related posts

चावल खाने के बाद अगर आपको भी आती है नींद , तो ये है उसकी असली वजह

Rahul

स्कूल खुल तो गए, पर अभी भी अभिभावक असमंजस में, जानिए क्यों

Aditya Mishra

आईपीएल: पंजाब-हैदराबाद में होगा मैच, चौथी जीत दर्ज करने उतरेगा हैदराबाद

lucknow bureua