featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 24,354 नए मामले, 234 लोगों की हुई मौत

India Corona cases last 24 hours कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 24,354 नए मामले, 234 लोगों की हुई मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 24,354 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान देशभर में 25,455 लोग इस महामारी की चपेट से छुटकारा पा चुके हैं। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार यानी 2 अक्टूबर 2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 234 लोगों की मौत हो गई, जिससे अब कुल मृतकों की संख्या 4,48,573 हो गई है।

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 2,73,889 है। जो 197 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.81 फीसदी हैं। 

वहीं बीते 24 घंटों में 14,29,258 कोविड-19 टेस्ट किए गए जिसके साथ ही आप भारत में कुल कोविड-19 टेस्ट की संख्या 54,19,94,990 हो गई है।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 143,081 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (39,952), तमिलनाडु (17,099), मिजोरम (16,361) और कर्नाटक (12,498) मामले अभी भी सक्रिय हैं।

Related posts

अब हर जगह महकेगा काला नमक चावल, Flipkart ने बढ़ाया हाथ

Shailendra Singh

मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर एक शख्स ने बनाई 6690 हीरे से जड़ी अंगूठी, गिनीज बुक हुई शामिल

mohini kushwaha

लखनऊ: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी योगी सरकार, शुरू की कई योजनाएं

Shailendra Singh