featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 12,428 नए मामले, 356 की हुई मौत

979661 970430 covid19 variants कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 12,428 नए मामले, 356 की हुई मौत

कोरोना अपडेट || भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 12,428 नए मामले सामने आए है। जो बीते 238 दिनों में सबसे कम है। जबकि इस दौरान देशभर में 15,951 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,35,83,318 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार यानी 26 अक्टूबर 2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 356 लोगों की मौत हो गई है।

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 1,63,816 हो गई है जो बीते 241 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.48 फीसदी हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम दर्ज किया गया है।

वहीं बीते 24 घंटे में 64,75,733 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 102.94 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 11,31,826 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 60.19 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 75,337 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (26,797), तमिलनाडु (12,791), मिजोरम (8,093) और कर्नाटक (8,612) मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

 

Related posts

मालदीव राष्ट्रपति चुनाव में इब्राहीम मोहम्मद सोलिह ने मारी बाजी,भारत ने दी बधाई

rituraj

रेल रोको अभियान : केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान रेलवे ट्रैक पर कर रहे है प्रदर्शन, प्रशासन हुआ अलर्ट

Neetu Rajbhar

सजा सुनाने के बाद डेरा समर्थकों ने जलाई 2 गाड़ी

Pradeep sharma