featured देश

CCI ने Amazon पर लगाया 200 करोड़ का जुर्माना, फ्यूचर कूपन में निवेश की मंजूरी रद्द

amazon j CCI ने Amazon पर लगाया 200 करोड़ का जुर्माना, फ्यूचर कूपन में निवेश की मंजूरी रद्द

कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने शुक्रवार को फ्यूचर कूपन में अमेजन के निवेश की मंजूरी को रद्द कर दिया है। फ्यूचर ग्रुप के साथ अमेजन की डील को सस्पेंड कर दिया गया है।

The State's Tea, Chawanprash, Honey, Triphala Will Be Available In Oth -  अमेजान और फ्लिपकार्ड जैसे अन्य डिजिटल बाजार में मिलेगा प्रदेश का चाय,  चवनप्राश, शहद, त्रिफला | Patrika News

फ्यूचर कूपन में अमेजन के निवेश की मंजूरी रद्द

कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने शुक्रवार को फ्यूचर कूपन में अमेजन के निवेश की मंजूरी को रद्द कर दिया है। फ्यूचर ग्रुप के साथ अमेजन की डील को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों के बीच 2019 में 24,713 करोड़ रु. की डील फाइनल हुई थी। वहीं जानकारी छुपाने के लिए सीसीआई ने अमेरिका की दिग्गज कंपनी ऐमजॉन पर 200 करोड़ रुपये का भारी भरकम जुर्माना भी लगा दिया है।

CCI ने अमेजॉन पर लगाया 200 करोड़ का जुर्माना

देश की सबसे बड़ी रिटेल डील पर फिलहाल रोक लगती नजर आ रही है। CCI ने अपने आदेश में कहा, डील की नए सिरे से जांच करना जरूरी है। सीसीआई ने अपने आदेश में कहा है कि अब यह जरूरी है कि डील का फिर से आकलन किया जाए। सीसीआई ने अमेजॉन पर यह आरोप भी लगाया कि उसने गलत और झूठे स्टेटमेंट भी दिए हैं। सीसीआई ने ऐमजॉन-फ्यूचर डील मामले में कुल 57 पन्नों का आदेश जारी किया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए थे 2 हफ्ते में फैसला देने के निर्देश

बता दें कि 16 नवंबर को, दिल्ली हाईकोर्ट ने CCI को निर्देश दिया था कि वह दो हफ्ते के भीतर अमेजन-फ्यूचर डील पर अपना फैसला दे। सीसीआई को ऐसा करने के लिए दो हफ्तों का समय दिया गया था। इससे पहले कैट ने भी सीसीआई के खिलाफ एक पीआईएल दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि उसने ऐमजॉन को जून में ही कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन उस पर अब तक कोई फैसला नहीं दिया है।

Related posts

मंगल पांडे ने की थी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत, कहा था धर्म भ्रष्ट कर रहे हैं अंग्रेज

mahesh yadav

यूपी ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री योगी की वैक्सीनेशन नीति और ‘3T’ फार्मूले से कोरोना पस्त, कैंप लगाकर सभी जिलों में टीकाकरण शुरू

Shailendra Singh

जब राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी, ‘जय शाह- ‘जादा’ खा गया’

Pradeep sharma