September 27, 2023 3:49 am
featured देश

मनीष सिसोदिया का रिमांड दो दिन बढ़ा, कोर्ट ने CBI से भी जवाब मांगा

Fp8lLWjXsAEFbhG मनीष सिसोदिया का रिमांड दो दिन बढ़ा, कोर्ट ने CBI से भी जवाब मांगा

 

दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़े

जानिए क्यों और कहां धधकती हुई चिताओं के बीच जमकर खेली जाती है मसाने की होली

 

राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM को अगले दो दिन के लिए CBI कस्टडी पर भेज दिया। वहीं, सिसोदिया की तरफ से दाखिल जमानत याचिका पर कोर्ट 10 मार्च को फैसला सुनाएगा।

arvind मनीष सिसोदिया का रिमांड दो दिन बढ़ा, कोर्ट ने CBI से भी जवाब मांगा

आज यानी शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की पेशी हुई। CBI ने कोर्ट से तीन दिन के लिए उनकी कस्टडी मांगी थी। सिसोदिया 26 फरवरी को गिरफ्तार हुए थे। कोर्ट ने उन्हें 27 फरवरी को पांच दिन के लिए CBI रिमांड पर भेजा था। रिमांड की अवधि आज यानी 4 मार्च को पूरी हो गई है।

FqB5zPNaUAAm4GP मनीष सिसोदिया का रिमांड दो दिन बढ़ा, कोर्ट ने CBI से भी जवाब मांगा Fp8lLWjXsAEFbhG मनीष सिसोदिया का रिमांड दो दिन बढ़ा, कोर्ट ने CBI से भी जवाब मांगा

Related posts

आंशिक लॉकडाउन से लखनऊ के व्यापारियों में गुस्सा, ऐसे जताया विरोध

Shailendra Singh

SC का फैसला मुंबई में फिर से खुलेंगे डांस बार, पैसों की बारिश पर रोक

mahesh yadav

राहुल गांधी करेंगे गोरखपुर दौरा, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

Rani Naqvi