December 3, 2023 7:21 pm
featured देश

54 प्रतिशत आबादी को मिली टीकाकरण की पहली खुराक, 16 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण

images 10 54 प्रतिशत आबादी को मिली टीकाकरण की पहली खुराक, 16 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण

कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर पर बढ़ती चिंताओं के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इस देश की कुल वयस्क आबादी के 16 फीसदी लोगों को पूरी तरह से टीका लगा दिया गया है, जबकि 54 फीसदी को कम से कम एक खुराक मिल गई है। देश में टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अकेले अगस्त महीने में ही कोविड टीकों की 18.38 करोड़ खुराकें दी गईं हैं।

images 1 5 54 प्रतिशत आबादी को मिली टीकाकरण की पहली खुराक, 16 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण

उन्होंने कहा, “अगस्त में प्रतिदिन दी जाने वाली औसत खुराक 59.29 लाख है। महीने के अंतिम सप्ताह में हमने प्रतिदिन 80 लाख से अधिक खुराक दी।” उन्होंने आगे कहा कि सिक्किम, दादर और नगर हवेली, और हिमाचल प्रदेश ने अपनी 18 साल के अधिक की आबादी वालों को COVID-19 टीकाकरण की 100 प्रतिशत पहली खुराक दे दी है। उन्होंने आगे कहा, “सिक्किम ने 36 फीसदी आबादी को दूसरी खुराक दी है, दादर और नगर हवेली ने 18 फीसदी और हिमाचल प्रदेश ने 32 फीसदी आबादी को दूसरी खुराक दी है।”

ये भी पढ़ें —

Covid-19: पहली डोज का बच्चों पर दिख रहा है सकारात्मक असर

केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केरल एक लाख से ज्यादा सक्रिय संक्रमणों के साथ देश में COVID महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। “केरल एक ऐसा राज्य है जहां 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। चार राज्यों में 10,000 से 1 लाख सक्रिय मामले हैं – महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश। बाकी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं,” केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा।

images 3 5 54 प्रतिशत आबादी को मिली टीकाकरण की पहली खुराक, 16 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण

उन्होंने कहा कि 279 जिलों से, जो जून 2021 में दैनिक आधार पर 100 मामले दर्ज कर रहे थे, यह संख्या घटकर 42 जिलों में आ गई है, जो 30 अगस्त 2021 को दैनिक आधार पर 100 से अधिक मामलों की रिपोर्ट कर रहे हैं।

Related posts

मोहाली के सनातन मंदिर में प्रसाद की जगह क्यों बांटी गई दवाई?

Mamta Gautam

पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद पर FIR दर्ज, चलेगा गबन का मुकदमा

bharatkhabar

Online Classes: डॉक्टर्स की ये Advice रखें याद, छात्रों-अभिभावकों को मिलेगा फायदा

Shailendra Singh