featured देश

दिल्ली में कल से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जानिए, कहां और कितने में मिलेगा टिकट?

5c3f05f7863b0 India International Trade Fair Tours दिल्ली में कल से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जानिए, कहां और कितने में मिलेगा टिकट?

रविवार से 40वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू होने जा रहा है। कल इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। इस मेले में नौ देशों से लगभग 40 कंपनियां भाग ले रही हैं।

download 3 1 दिल्ली में कल से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जानिए, कहां और कितने में मिलेगा टिकट?

कल से शुरू होगा 40वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला

रविवार से 40वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू होने जा रहा है। कल इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। इस मेले में नौ देशों से लगभग 40 कंपनियां भाग ले रही हैं। देश विदेश के कुल करीब तीन हजार भागीदार मेले में शिरकत करेंगे। मेले की आत्मनिर्भर भारत रहेगी और कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाएगा।

14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा मेला

इस वर्ष मेले का विशेष महत्व है, क्योंकि यह आजादी का अमृत महोत्सव- भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उत्सव के साथ आयोजित किया जा रहा है। मेले का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में नए प्रदर्शनी कॉम्‍पलेक्‍स में किया जा रहा है। 14 नवंबर से शुरू होकर ये मेला 27 नवंबर तक चलेगा। 14 दिवसीय इस मेले में पहले पांच दिन व्यापारी दर्शकों जबकि नौ दिन आम दर्शकों के लिए रहेंगे।

कोरोना के चलते पिछले साल नहीं हुआ था मेला

बता दें कि पिछले साल कोरोना काल में मेला नहीं लग सका था जबकि 2019 में यह केवल 23 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया था। इस साल यह तीन गुना 70 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जा रहा है। मेले के लिए व्यापारी दर्शकों की टिकट बुकिंग शुक्रवार से जबकि आम दर्शकों के लिए 17 नवंबर से शुरू होगी। टिकटें ऑनलाइन या 65 मेट्रो स्टेशनों से मिलेंगी। टिकटों की दरों में 20 से 30 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

भागीदार राज्य होगा बिहार, यूपी और झारखंड विशेष राज्य

इस मेले में बिहार भागीदार राज्य है, जबकि उत्तर प्रदेश और झारखंड विशेष राज्‍य हैं। विदेशी भागीदारों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, किर्गिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमारात, ट्यूनीशिया और तुर्की भी शामिल हैं।

Related posts

पीएम मोदी जाएंगे देहरादून, संयुक्त कमांडर्स कान्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा

shipra saxena

अल्मोड़ा: 2022 में प्रदेश के चुनावों में भाजपा के खिलाफ जाने का एलान – अवतार सिंह 

Rahul

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन, खिलाई जाएगी विशेष थाली, नवजात बच्चों को मिलेगी सोने की अंगूठी

Rahul