featured देश

राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, मांग नहीं मानी तो लखनऊ को बना देंगे दिल्ली

किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्विट कर कहा, सरकार मानने वाली नहीं है, इलाज करना पड़ेगा!

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को बड़ी चेतावनी दी है। टिकैत ने कहा कि सरकार ने अगर किसानों की मांगें नहीं मानी तो लखनऊ को दिल्ली बना देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आंदोलन का प्रदेश है।

‘4 साल से गन्ने का रेट नहीं बढ़ा’

राकेश टिकैत ने कहा कि 4 साल से गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया गया। 12 हजार करोड़ का अबतक बकाया है। वहीं योगी सरकार ने भी गन्ने में एक रुपया नहीं बढ़ाया। उन्होने कहा कि 7-8 राज्यों में किसान को बिजली फ्री है, लेकिन यूपी में ऐसा नहीं है।

लखनऊ को भी दिल्ली बना देंगे- राकेश

टिकैत ने कहा कि हम किसानों के बीच जाएंगे। और 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में बड़ी किसान पंचायत का आयोजन होगा। उन्होने कहा कि कैमरा और कलम पर पहरा लगाया जा रहा है। पूरे देश को कैप्चर करके रखा गया है। जबतक 3 कानून वापस नहीं होंगे हमारा आंदोलन वापस नहीं होगा। हम लखनऊ को भी दिल्ली बनाने का काम करेंगे। लखनऊ के चारों तरफ रास्ते बंद करने का काम किया जाएगा।

Related posts

तेज प्रताप यादव ने दी तलाक की अर्जी, छह महीने पहले हुई थी शादी

mahesh yadav

महंत नरेंद्र गिरी मौत के मामले में सीबीआई ने आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट करने की मांग

Neetu Rajbhar

ICC World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच देखने पहुंचेंगे PM मोदी समेत कई हस्तियां, देखें लिस्ट

Rahul