September 30, 2023 4:23 pm
featured देश मनोरंजन

National Cinema Day: आज मनाया जा रहा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, 75 रुपये में 4000 से अधिक स्क्रीन में देख सकते हैं फिल्म

images 4 National Cinema Day: आज मनाया जा रहा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, 75 रुपये में 4000 से अधिक स्क्रीन में देख सकते हैं फिल्म

National Cinema Day: आज भारत में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर सिनेमाघरों में सिर्फ 75 रुपये में फ‍िल्‍म देखी जा सकती है। इसकी घोषणा इस महीने की शुरुआत में की गई थी।

ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव को लेकर अशोक गहलोत ने किया कंफ्यूजन खत्म, कहा- लड़ूंगा चुनाव

देश में पहली बार मनाया जा रहा यह दिवस
देश में पहली बार नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है। कोविड के कारण दो साल थिएटर बंद होने के बाद दोबारा शुरू होने की खुशी में इस दिन को मनाने का फैसला लिया गया है।

4,000 से अधिक स्क्रीन पर फिल्म देखने का मिलेगा मौका
इस मौके पर पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल और डिलाइट समेत देशभर के मल्टीप्लेक्स में 4,000 से अधिक स्क्रीन पर 75 रुपये में फिल्म देखने का मौका मिलेगा। ये मौका सिर्फ एक दिन के लिए उपलब्ध होगा।

ऐसे करें बुकिंग
मूवी टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए अपने शहर की प्रमुख सिनेमा सीरीज जैसे- पीवीआर, आईनॉक्स आदि की वेबसाइट पर जाएं। वहां अपने क्षेत्र/शहर और थिएटर का चयन करें। इसके बाद फ‍िल्‍म और फिल्म के समय को सिलेक्‍ट करके बुकिंग पूरी कर सकते हैं। आप BookMyShow, Paytm और अन्य थर्ड पार्टी ऐप्‍स से भी मूवी टिकट बुक करा सकते हैं।

Related posts

पूर्व सैनिक ने दी चीन को उसके रवैये पर चेतावनी

Rani Naqvi

उप-राष्ट्रपति सर्बिया, माल्टा और रोमानिया की सफल यात्रा के बाद भारत लौटे  

mahesh yadav

ग्वालियर: सीएम शिवराज ने किया रात्रि भ्रमण, पीड़ितों की सुनी दास्तान

Neetu Rajbhar