featured क्राइम अलर्ट देश

महाराष्ट्र : नागपुर में बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त, नाले में गिरने से दो बच्चे घायल, ड्राइवर गिरफ्तार

School Bus महाराष्ट्र : नागपुर में बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त, नाले में गिरने से दो बच्चे घायल, ड्राइवर गिरफ्तार

 

महाराष्ट्र के नागपुर में बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा शहर के बेसा घोघली रोड पर हुआ।

यह भी पढ़े

UP News: मेरठ में नानी और 12 साल की नातिन की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

गाड़ी अचानक सड़क से फिसलकर नारे में जा गिरी। हादसे में दो बच्चों के घायल होने की खबर है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट करवाया गया है। जिस समय में ये हादसा हुआ, वैन में 16 बच्चे सवार थे।

school bus accident महाराष्ट्र : नागपुर में बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त, नाले में गिरने से दो बच्चे घायल, ड्राइवर गिरफ्तार

अन्य बच्चों को मामूली चोट आई है। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जुट गए और उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया। बाद में इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। हादसे के बाद वैन का चालक फरार हो गया था, जिसे पुलिस अरेस्ट करने में कामयाब रही। हादसे में किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है। जिन दो बच्चों को अधिक चोटें आईं है, उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

School Bus महाराष्ट्र : नागपुर में बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त, नाले में गिरने से दो बच्चे घायल, ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस की माने तो वैन के चालक से पूछताछ के बाद कारण स्पष्ट हो पाएगा। हादसे के पीछे के कारण मानवीय गलती है या गाड़ी में आई कोई तकनीकी खराबी इसका पता जांच के बाद ही लग पाएगा।

 

Screenshot 2003 महाराष्ट्र : नागपुर में बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त, नाले में गिरने से दो बच्चे घायल, ड्राइवर गिरफ्तार

दरअसल इन दिनों देश के अधिकतर हिस्से में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण सड़कों पर काफी हादसे हो रहे हैं। पहाड़ी रास्तों में लैंडस्लाइड की घटना के साथ – साथ मानवीय लापरवाही के कारण भी गाड़ियां हादसे की शिकार हो रही हैं।

पिछले दिनों ही जम्मू के उधमपुर जिले में छात्रों को ले जा रही एक मिनी बस इसी प्रकार हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 8 छात्र घायल हो गए थे।

Related posts

जम्मू-कश्मीर:पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सैक्स रैकेट का किया पर्दाफाश,11 लोगों को किया गिरफ्तार

rituraj

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, होगी मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई

Aditya Mishra

गुजरात: भरूच की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, छह मजदूरों की मौत

Rahul