featured दुनिया देश

काबुल: भारत के साथ आयात-निर्यात पर तालिबान ने लगाई रोक, भारत से सामान की आवाजाही रुकी

talibani काबुल: भारत के साथ आयात-निर्यात पर तालिबान ने लगाई रोक, भारत से सामान की आवाजाही रुकी

अफगानिस्तान पर तालिबान का जैसे ही कब्जा हुआ उसने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तालिबान एक तरफ लोगों पर अत्याचार कर रहा है तो वहीं अब दूसरी तरफ भारत से आने वाले सामान पर भी रोक लगा दी है।

 

taliban 1 काबुल: भारत के साथ आयात-निर्यात पर तालिबान ने लगाई रोक, भारत से सामान की आवाजाही रुकी

भारत से आयात-निर्यात पर रोक

काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान ने भारत से सभी तरह का आयात-निर्यात रोक दिया है। जानकारी के अनुसार तालिबान ने पाकिस्तान के ट्रांजिट मार्ग से माल की ढुलाई बंद कर दी है। इससे मुल्क में भारत से सामान की आवाजाही रुक गई है। ऐसे में अब तालिबान ने पाकिस्तान से माल की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई है। जिसके चलते आयात लगभग बंद हो गया है।

taliban काबुल: भारत के साथ आयात-निर्यात पर तालिबान ने लगाई रोक, भारत से सामान की आवाजाही रुकी

 

लगातार हो रहा नुकसान

भारत अफगानिस्तान के बड़े व्यापार साझेदारों में से एक है। नई दिल्ली से काबुल को साल 2021 में अब तक 83.5 करोड़ डॉलर का सामान निर्यात किया जा चुका है। वहीं, अफगानिस्तान से भारत में लगभग 51 करोड़ डॉलर का सामान आयातित हो चुका है। ऐसे में सामान का रोकना मुसिबतें बढ़ा सकता है।

taliban काबुल: भारत के साथ आयात-निर्यात पर तालिबान ने लगाई रोक, भारत से सामान की आवाजाही रुकी

Related posts

तमिलनाडु के थेनी जिले के जंगलों में लगी आग, 9 लोगों के मरने की खबर

Rani Naqvi

अमेरिका दंगों के बाद मौत के डर से परिवार सहित बंकरों में छिपने को मजबूर डोनाल्ड ट्रंप..

Mamta Gautam

Sudan Violence: जेद्दा से 231 भारतीय यात्रियों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा विमान

Rahul