featured देश हेल्थ

New Covid Variant ‘XE की देश में एंट्री, मिला पहला केस !, BMC के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई सच्चाई

corona virus istock 1002462 1624879530 New Covid Variant 'XE की देश में एंट्री, मिला पहला केस !, BMC के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई सच्चाई

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन एक्सई के दस्तक देने की खबर ने सनसनी मचा दी है। कोविड के ओमिक्रॉन एक्सई वैरिएंट का यह नया म्यूटेशन पहले यूनाइटेड किंगडम में पाया गया था।

 

यह भी पढ़े

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के मारियुपोल में रूस ने मचाई तबाही, 210 बच्चे सहित 5000 लोगों की मौत

 

इसके बारे में अभी तक जो जानाकारी मिली है उससे यह पता चला है कि यह बहुत ही ज्यादा तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है, और ओमिक्रॉन के सबसे संक्रामक स्ट्रेन के मुकाबले भी ज्यादा तेजी से फैल रहा है। आइए इस ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए स्ट्रेन के बारे में सब कुछ जानते हैं और इसके लक्षणों पर भी नजर डालते हैं। साथ ही यह भी देखते हैं कि इसकी गंभीरता को लेकर एक्सपर्ट का क्या कहना है?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी !

मुंबई में कोरोना के नए सब वैरिएंट XE का मामला मिला है या नहीं, इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) और बीएमसी (BMC) आमने-सामने है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीएमसी के दावों का खंडन करते हुए कहा है कि मरीज के नमूने की जीनोम सिक्वेंसिंग से XE वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय अनुसंधान निकाय INSACOG के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि मामले की फिर से जांच करनी होगी।

 

MC का दावा

इससे पहले बुधवार को ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने दावा किया था कि जिन 230 नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के तहत जांच के लिए भेजा गया था उनमें से एक परीक्षण में नए सब वैरिएंट XE की पुष्टि हुई है। इस केस को लेकर ये भी कहा गया था कि 50 वर्षीय एक महिला जिसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, उसे कोरोना के नए सब वैरिएंट XE से संक्रमित पाया गया है। महिला को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। बीएमसी के मुताबिक, ‘नए वेरिएंट की पुष्टि के लिए सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (NIBMG) को भेजा जाएगा।

 

download 1 New Covid Variant 'XE की देश में एंट्री, मिला पहला केस !, BMC के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई सच्चाई

 

भारत के लिए यह इसलिए भी खतरे की बात ये है कि मुंबई में Kapa वेरिएंट का एक मरीज और XE वेरिएंट का एक मरीज मिला है। मुंबई में कोरोना वायरस के कुल 230 सैम्पल्स लिए गए थे । जिनमें से 228 ओमिक्रॉन के मरीज मिले हैं। आपको बता दें कि वो XE वेरिएंट ही है जिसकी वजह से चीन में लॉकडाउन के हालात बने हुए हैं, जिस कारण लाखों की संख्या में लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।

XE variant के लक्षण

अभी तक XE variant के लक्षणों का पता नहीं चला है। चूंकि यह ओमीक्रोन के दो वेरिएंट से जुड़कर तैयार हुआ है, तो ऐसा माना जा रहा है कि इसके लक्षण भी ओमीक्रोन वेरिएंट से मिलते-जुलते हो सकते हैं। अगर आपको बुखार, खांसी, सांस में कमी, थकान, बदन दर्द, सिरदर्द, गले में खराश, नाक बहना और डायरिया के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको तुरंत जांच करानी चाहिए।

 

corona third wave New Covid Variant 'XE की देश में एंट्री, मिला पहला केस !, BMC के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई सच्चाई

Related posts

गांव में बढ़ाई जा रही टीकाकरण केंद्रों की संख्या, कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

Aditya Mishra

जौनपुरः थाने के बाहर नोटिस चस्पा कर दी धमकी, लिखा- रोड ठीक करा दो वरना उड़ा देंगे थाना

Shailendra Singh

औद्योगिक निवेश का बेहतर वातावरण तैयार करना प्राथमिकता – उद्योग मंत्री

mahesh yadav