featured देश

50 हजार के पार पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में सामने आए 10,753 नए मामले

863882 up corona case 50 हजार के पार पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में सामने आए 10,753 नए मामले

देश में कोरोना के एक्टिव केस 50 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10,753 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े

दफनाया गया असद, जनाजे में शामिल नहीं हो पाया अतीक, दिखा भारी पुलिस बल

 

एक्टिव केस बढ़कर 53,720 हो गए। इससे पहले पिछले साल 4 सितंबर को 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए थे। पिछले 14 दिन यानी 1 से 14 अप्रैल तक देश में 89 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं।

एक दिन पहले यानी गुरुवार को संक्रमण के 11 हजार 109 मामले सामने आए थे, जबकि 29 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा एक्टिव केस 49 हजार 622 हो गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, डेली पॉजीटिविटी रेट 6.78% और वीकली रेट 4.49% पहुंच गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.69% है। वहीं, मृत्यु दर 1.19% दर्ज की गई। पिछले 14 दिन यानी 1 से 14 अप्रैल तक देश में 89 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Related posts

तुर्किये-सीरिया में अब तक 34 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा आंकड़ा

Rahul

खूब सुर्खियां बटोर रहा है रेगिस्तान के बीच बना ये सोलर पार्क

Rani Naqvi

रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति को जमानत देने वाले जज सस्पेंड

kumari ashu