December 2, 2023 7:35 am
featured देश

50 हजार के पार पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में सामने आए 10,753 नए मामले

863882 up corona case 50 हजार के पार पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में सामने आए 10,753 नए मामले

देश में कोरोना के एक्टिव केस 50 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10,753 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े

दफनाया गया असद, जनाजे में शामिल नहीं हो पाया अतीक, दिखा भारी पुलिस बल

 

एक्टिव केस बढ़कर 53,720 हो गए। इससे पहले पिछले साल 4 सितंबर को 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए थे। पिछले 14 दिन यानी 1 से 14 अप्रैल तक देश में 89 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं।

एक दिन पहले यानी गुरुवार को संक्रमण के 11 हजार 109 मामले सामने आए थे, जबकि 29 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा एक्टिव केस 49 हजार 622 हो गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, डेली पॉजीटिविटी रेट 6.78% और वीकली रेट 4.49% पहुंच गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.69% है। वहीं, मृत्यु दर 1.19% दर्ज की गई। पिछले 14 दिन यानी 1 से 14 अप्रैल तक देश में 89 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Related posts

PUNJAB के मुख्यमंत्री ने पूरी कराई थी मिल्खा सिंह की प्रेम कहानी, यूं परवान चढ़ा था प्यार

Rahul

सीएम योगी ने जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत ,अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये

Kalpana Chauhan

गृह मंत्रालय ने कहा, आन्तरिक सुरक्षा को देखते हुए जम्मू में सुरक्षाबल हुए हैं तैनात

bharatkhabar