featured देश

बाजार तक पहुंची कोरोना की दवाई, 103 रूपये में ऐसे करेगी कोरोना की छुट्टी..

corona drug 2 बाजार तक पहुंची कोरोना की दवाई, 103 रूपये में ऐसे करेगी कोरोना की छुट्टी..

करीब 6 महीने को पूरी दुनिया पर कोरोना मौत बरसा रहा है। लाख कोशिशों और दावों के बाद भी कोरोना की दवाई नहीं बन सकी है। जिसको सबको अफसोस और इंतजार है। हालिकी कोरोना की दवई को लेकर दुनियाभर में कई दावे किए गये। लेकिन वो परिणाम में नहीं बदल सके। इस बीच बाजार में कोरोना की दवाई आने की खबर सामने आयी है। जो कि, बेहद खुशी खबर है। चलिए आरको कोरोना की दवाई के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

corona 2 2 बाजार तक पहुंची कोरोना की दवाई, 103 रूपये में ऐसे करेगी कोरोना की छुट्टी..
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा पेश की है। कंपनी ने यह दवा DCGI भारतीय औषधि महानियंत्रक की मंजूरी के बाद पेश की है। यह दवा कोरोना वायरस के संक्रमण के शुरुआती स्तर में ही उसे ठीक कर देगी। यह एक एंटीवायरल दवा फेविपिराविर है जिसे कंपनी ने फेबीफ्लू के नाम से प्रस्तुत की है। कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह पहली खाने वाली दवा है जिसे मंजूरी मिली है। यह एक गोली है ना कि कोई वैक्सीन। इस एक गोली की कीमत 103 रुपए होगी।

मुंबई स्थित ड्रग फर्म ने शुक्रवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग की मंजूरी ली थी।
कंपनी द्वारा इस लेकर जारी एक बयान में कहा गया है कि यह मंजूरी डाटा के मूल्यांकन और विषय विशेषज्ञ समिति के परामर्श के आधार पर दी गई है। वहीं आधिकारिक सूत्रों को कहना है कि DCGI ने आपातकालीन उपयोग के लिए इसे मंजूरी दी है। साथ ही इसके उपयोग की भी शर्ते होंगी जिसमें मरीज के परिजनों से इसके उपयोग की लिखित मंजूरी लेना शामिल है। साथ ही कंपनी को इस दवाई की सुरक्षा और प्रभाव का आकलन करने के लिए शुरुआती 1000 रोगियों की निगरानी करनी होगी।

इस दवाई को केवल युवाओं पर ही उपयोग किया जाएगा लिवर और किडनी के मरीजों के अलावा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को यह दवा नहीं दी जीएगी।

https://www.bharatkhabar.com/these-films-tell-the-story-of-the-pain-of-refugee/
देश में बढ़ते कोरोना के बीच कोरोना की दवाई आने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

Related posts

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में आयकर विभाग की छापेमारी, विवेक ढांड, अनिल टूटेजा के ठिकाने भी शामिल

Rani Naqvi

सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद शुरू

Rani Naqvi

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सांसद उप यात्रा, चुनाव पर डालेगी असर

mohini kushwaha