देश featured

राष्ट्रपति चुनाव के बहाने विपक्षी हुए एकजुट

ty 1 राष्ट्रपति चुनाव के बहाने विपक्षी हुए एकजुट

नई दिल्ली। एनडीए सरकार के तीन साल पूरे होने के जस्न के दिन ही आखिरकार राष्ट्रपति चुनाव के बहाने विपक्षी एकजुटता की नींव रख दी गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहल पर 17 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव में सरकार से सबको स्वीकार्य चेहरे को राष्ट्रपति बनाने की पहल करने को कहा गया।

ty 1 राष्ट्रपति चुनाव के बहाने विपक्षी हुए एकजुट

 

आम सहमति की गेंद सरकार के पाले में डालते हुए विपक्ष ने यह साफ कर दिया कि सरकार धर्मनिरपेक्ष छवि वाले व्यक्ति को उम्मीदवार नही बनाती हैं तो संयुक्त विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारते हुए एनडीए का मुकाबला करेगा।

विपक्षी दलों का महागठबंधन बनाने की कोशिशों में अहम भूमिका निभा रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद कहा कि सरकार राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति की पहल नहीं करेगी तो विपक्ष एक छोटी समिति का गठन करेगा। यह समिति संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन करेगी।

सोनिया गांधी ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को दोपहर भोज के न्यौते के साथ राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए बुलाया था।
विपक्ष के रुख से साफ है कि घोर संघ परिवार के किसी चेहरे पर आम सहमति के लिए विपक्षी पार्टियां राजी नहीं होंगी।

विपक्षी नेताओं की दो घंटे से अधिक चली बैठक के बाद ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा भी कि सरकार की आम सहमति की पहल का हम इंतजार करेंगे। सरकार अगर संविधान की मर्यादा का खयाल रखने वाले किसी धर्मनिरपेक्ष चेहरे को उम्मीदवार के रूप में सामने लाती है तो हम विपक्ष में उस पर गौर करेंगे।
ममता ने यह भी कहा कि सरकार उम्मीदवार पर विपक्ष के साथ मिलकर चर्चा करती है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। वाजपेयी सरकार के दौरान 2002 में एपीजे अब्दुल कलाम पर आम सहमति बनाने की हुई पहल को ममता ने इसका बेहतरीन उदाहरण भी बताया और कहा कि अटल ने जब कलाम के नाम का प्रस्ताव रखा तब सहमति बन गई।

ममता ने कहा विपक्ष की इस बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार पर कोई चर्चा नहीं हुई। मगर सहारनपुर की हिंसा, कश्मीर की चिंताजनक हालत और नोटबंदी पर सरकार की आलोचना को लेकर विपक्षी नेताओं की एक राय थी।
विपक्ष के 17 दलों के नेताओं की एस भोज बैठक में शामिल अन्य अहम चेहरो में कांग्रेस की ओर से मनमोहन सिंह और राहुल गांधी NCP के शरद पवार RJD के लालू प्रसाद, JDU शरद यादव और केसी त्यागी, नेशनल कांफ्रेस के उमर अब्दुल्ला, द्रमुक की कनीमोरी, भाकपा के सुधाकर रेड्डी, डी राजा आदि शामिल थे।

Related posts

HAPPY BIRTHDAY: इंडियन टीम के तीन खिलाड़ियों का जन्मदिन आज, मिल रही खूब बधाईयां

Hemant Jaiman

दिल्ली में कल से लोगों को और राहत, खुल जाएंगे जिम और बैंक्वेट हॉल

pratiyush chaubey

अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत

Breaking News