featured देश

पश्चिम बंगाल: राज्यसभा की 1 सीट पर उपचुनाव की घोषणा, 9 अगस्त को होगा चुनाव

ELECTION COMMITION 123 पश्चिम बंगाल: राज्यसभा की 1 सीट पर उपचुनाव की घोषणा, 9 अगस्त को होगा चुनाव

पश्चिम बंगाल में खाली पड़ी दो में से एक राज्यसभा की सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। दरअसल TMC के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर 9 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है।

कुल दो सीटों पर होना है उपचुनाव

बता दें पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद ये एक सीट खाली हुई है। उन्होने विधानसभा चुनाव से पहले फरवरी में ही TMC छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। तभी से ये सीट खाली पड़ी है। बंगाल में कुल दो सीटों पर उपचुनाव होना है।

अभी एक और सीट खाली

दरअसल TMC के सांसद मानस भुइया के इस्तीफे के बाद भी एक सीट खाली हुई थी लेकिन अभी इस सीट पर चुनाव का ऐलान नहीं किया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में शांतिपुर, खदरा, भवानीपुर, दिनहाटा, जंगीपुर और गोसाबा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है।

खबर है कि ममता बनर्जी अब भवानीपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।

Related posts

UP By Election 2022: 3 बजे तक मैनपुरी में 44.13, खतौली में 40.20 और रामपुर में 26.32 फीसदी मतदान

Rahul

सपना चौधरी ने बच्चों के साथ लगाए ठुमके,वीडियो हुआ वायरल

mahesh yadav

गोवा: बीमार होने के बाद भी सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री पर्रिकर, सभी ने किया स्वागत

Ankit Tripathi