featured देश

ICICI बैंक में धोखाधड़ी का मामला, लोन फ्रॉड केस में वीडियोकॉन के फाउंडर धूत गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई

images 1 2 ICICI बैंक में धोखाधड़ी का मामला, लोन फ्रॉड केस में वीडियोकॉन के फाउंडर धूत गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई

 

CBI ने आज यानि सोमवार को वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें की यह गिरफ्तारी ICICI बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में हुई है।

यह भी पढ़े

स्पेन में लेरेज नदी में गिरी बस, 6 लोगों की मौत, 2 लोग घायल

 

इससे पहले एजेंसी ने शुक्रवार को ICICI बैंक की पूर्व CEO और MD चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को अरेस्ट किया था। इसके बाद उन्हें मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने दोनों को 3 दिन यानि 24 से 26 दिसंबर की कस्टडी में भेज दिया था। उन पर यह आरोप है कि जब चंदा कोचर ने देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI बैंक की कमान संभाली तो वीडियोकॉन की विभिन्न कंपनियों को नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोन स्वीकृत किए। इनमें 2012 में दिया गया 3250 करोड़ रुपए का एक लोन भी शामिल है।

CBI की अदालत में होगी पेशी

कोचर से पूछताछ के बाद धूत को मुंबई में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई उन्हें बाद में मुंबई में विशेष सीबीआई अदालत के सामने पेश करेगी। जांच एजेंसी उसकी कस्टोडियल रिमांड की मांग करेगी। आपको बता दें कि धूत पर यह आरोप था कि आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने ट्रेंड इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, सेंचुरी अप्लायंसेज लिमिटेड, कैल लिमिटेड, वैल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इवान फ्रेजर एंड कंपनी इंडिया लिमिटेड को लगभग 3,250 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधाएं मंजूर की।

2010 का बताया जा है मामला

आपको बता दें कि यह धोखाधड़ी 2010 और 2012 के बीच की गई थी। इसी कड़ी के चलते सीबीआई ने शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर को उनके पति दीपक कोचर के साथ गिरफ्तार किया था।

Related posts

मुजफ्फरनगर हादसा: 13 कर्मचारियों समेत 11 गैंगमैन बर्खास्त

Pradeep sharma

J&K के लोगों को बड़ी राहत, सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश के सभी 1.25 करोड़ निवासियों को दिया 5 लाख का मुफ्त बीमा

Shubham Gupta

पार्टी नहीं घर पर मौजमस्ती करना पसंद करतीं हैं टीना टर्नर

Trinath Mishra