featured मनोरंजन

मशहूर डांसर सपना चौधरी की फिर बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

sapna choudhary मशहूर डांसर सपना चौधरी की फिर बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

मशहूर डांसर सपना चौधरी की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को कोर्ट में हाजिर न होने से नाराज लखनऊ एसीजेएम ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।

सपना चौधरी पर राजधानी लखनऊ में डांस का एक कार्यक्रम रद्द करने और टिकट का पैसा न लौटाने के 4 साल पुराने मामले में अदालत में सुनवाई चल रही है।

Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary dies in car accident, know the reality of  rumors | Sapna Chaudhary की कार एक्सीडेंट में मौत की खबर हुई वायरल! जानें  पूरी सच्चाई | Hindi News, रीजनल सिनेमा

इस मामले में सुनवाई के दौरान सपना चौधरी ने 10 मई को आत्‍मसमर्पण कर अंतरिम जमानत ली थी। 8 जून को सपना की नियमित जमानत भी सशर्त मंजूर हुई थी पर सोमवार को इस मामले में सुनवाई थी और सपना अदालत में मौजूद नहीं रहीं। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने सुनवाई की अगली तारीख 30 अगस्त तय की है।

Lucknow Court Arrest Warrant Issued On Sapna Chaudhary Over Cancellation On  Event After Ticket Sell - Sapna Choudhary: सपना चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट  में पेश करें, टिकट बिकने के बाद डांस

सपना चौधरी के खिलाफ 13 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। आयोजकों का कहना था कि सपना चौधरी ने डांस शो के नाम पर लाखों रुपए जमा करवा लिए। उसके बाद कार्यक्रम में नहीं आईं और शो रद्द कर दिया था। आयोजकों ने सपना पर रकम हड़पने का आरोप लगाया था।

sapna chaudhry arrest warrant issued by lucknow court not returning ticket  money cancellation of dance program - सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट  जारी, 4 साल पहले दर्ज हुआ था केस; प्रोग्राम

सब इंस्पेक्टर फिरोज खान ने इस संबंध में 14 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजकों जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम एफआईआर में दर्ज हैं।

Related posts

अपनी ही सरकार पर भड़के भाजपा के वरिष्‍ठ नेता, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पर लगाया बड़ा आरोप  

Shailendra Singh

अशोक चक्र से सम्मानित से हुए वायु सेना के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला

Vijay Shrer

प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा-पटेल को दी श्रद्धांजलि

bharatkhabar