featured देश

5 अगस्त तक बढ़ी पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की ED हिरासत

23 07 2022 edpartha chatterjee 22916562 113632427 5 अगस्त तक बढ़ी पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की ED हिरासत

पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाला में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को 5 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। इन दिनों में ईडी पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ करेगी

यह भी पढ़े

 

CWG 2022: सौरव घोषाल ने स्क्वैश सिंगल्स में पदक जीतकर रचा इतिहास, जानें छठे दिन का हाल

इससे पहले ईडी ने कोर्ट से कहा था कि पार्थ चटर्जी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में इडी के ज्यादातर सवालों का जवाब उन्होंने नहीं दिया। वे ज्यादातर वक्त चुप रहते हैं पार्थ चटर्जी ने कुछ दिन पहले बताया था कि वे साजिश के शिकार हुए हैं। कोर्ट ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 5 अगस्त तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

 

23 07 2022 edpartha chatterjee 22916562 113632427 5 अगस्त तक बढ़ी पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की ED हिरासत

पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला में 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से करोड़ों रुपये जब्त किए गए थे। पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी पहले से ईडी की हिरासत में हैं। चूंकि वे सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। हिरासत में रहने के बावजूद पार्थ चटर्जी दो दिन अस्पताल में रहे।

 

medium2022 07 22 b51ab36adc 1658555710 5 अगस्त तक बढ़ी पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की ED हिरासत

गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती घोटाल में अब तक ईडी ने पार्थ चटर्जी की निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घरों से 50 करोड़ रुपये नगद और अन्य कीमती वस्तुओं को बरामद किया है। इसके अलावा कई कागजात भी ईडी को हाथ लगे हैं। इस आधार पर ईडी पार्थ चटर्जी से पूछताछ करना चाहती है।

Related posts

अब कहर बरपाने आया नया वैरिएंट ‘नियोकोव’,  संक्रमण और मृत्यु दर दोनों ही बहुत ज्यादा

Saurabh

घाटी में पैलेट गन के इस्तेमाल पर दोबारा विचार करे सरकार : SC

shipra saxena

वृंदावन कुंभ: कठपुतली और घोड़ी नृत्य से दी पॉक्‍सो एक्‍ट की जानकारी

Shailendra Singh