featured देश

कोरोना अपडेट: 125 दिन बाद संक्रमण के सबसे कम केस दर्ज, 374 लोगों की मौत

corona1 कोरोना अपडेट: 125 दिन बाद संक्रमण के सबसे कम केस दर्ज, 374 लोगों की मौत

कोरोना के अब हर रोज कम होते मामलों ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। वहीं आज देश में आज 125 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम 30 हजार 93 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं मरने वालों की संख्या 374 रही। जिसके बाद विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है।

हालांकि तीसरे स्ट्रेन का खतरा बरकरार है, और कई एक्सपर्ट्स एकबार फिर से लोगों को आगाह कर रहे हैं।

30,093 नए कोरोना केस आए

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 30,093 नए कोरोना केस आए और 374 संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 45 हजार 254 लोग कल ठीक भी हुए। जिसके साथ देश में अब​ रिकवरी रेट बढ़कर 97.37 फीसदी हो गया है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.68 फीसदी पहुंच चुका है।

अभी 4 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

देश में 4,06,130 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक 3 करोड़ 11 लाख 74 हजार 322 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें से 4 लाख 14 हजार 482 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 3 लाख 53 हजार 710 लोग ठीक भी हुए हैं।

पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अब पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी है। अच्छी बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट लगातार 28 दिनों से 3% से कम है। और रिकवरी रेट बढ़कर 97.37% हो गया है।

इसी के साथ 18 जुलाई तक देशभर में 41 करोड़ 18 लाख 67 हजार 309 वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। ICMR के कहा कि अबतक 44 करोड़ 73 लाख 41 हजार 133 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। और कल 17 लाख 92 हजार 336 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

दुनिया में भारत छठे स्थान पर

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत छठे स्थान पर है। और कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

Related posts

1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगो को भी लगेगी वेक्सीन

Saurabh

बनारस में मोदी का रोड शो हुआ खत्म, थोड़ी देर में करेंगे चुनावी जनसभा

kumari ashu

BRD अस्पताल में छाया मौत का साया, थोड़ी देर में गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम

Pradeep sharma