Breaking News featured देश

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में सामने आए 41,506 नए केस, 895 की मौत 

23 05 2021 coronajbp03 कोरोना अपडेट: 24 घंटे में सामने आए 41,506 नए केस, 895 की मौत 
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहें हैं। रोजाना मामलों की संख्या 40 हजार से ज्यादा ही आ रही है। मामलों को देख ऐसा लग रहा है कि संक्रमण की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई है।
24 घंटे में सामने आए 41,506 नए केस
 देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41 हजार 506 नए मामले सामने आए है। हालांकि इस दौरान 895 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। वहीं बात करें कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 41 हजार के करीब लोग ठीक भी हुए।
एक्टिव केसों में आई कमी
कोरोना के नए मामलों में कमी के साथ एक्टिव केसों में भी कमी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी कुल एक्टिव केस की संख्या 4,54,118, है। जिसमें डिस्चार्ज हुए मरीज 2,99,75,064 और मृतकों की संख्या 4,08,040 हो गई है। हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान एक्टिव मामलों में 915 केस की कमी आई है ।
टीकाकरण ने पकड़ी तेजी
वहीं बात करें वैक्सीन की तो भारत में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 टीके की दी गई खुराक की कुल संख्या 37.60 करोड़ को पार कर गई है । देश में अब तक 37,60,32,586 लोगों वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हालांकि अभी भी लगातार लोगों की लगातार वैक्सीन की जा रही है।

Related posts

रविवार को खेला जाएगा भारत पाक के बीच आईसीसी ट्रॉफी का महा मुकाबला

Rani Naqvi

मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने बढ़ाया मदद का हाथ, 50 लाख रुपए की दी मदद

Aditya Mishra

पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर वार, बोले- महान शख्सियतों को अपमानित करना बंद करें

mahesh yadav