featured देश

पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच करीब 40 मिनट हुई बैठक, जानें किन बातों पर हुई चर्चा

modi mamta पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच करीब 40 मिनट हुई बैठक, जानें किन बातों पर हुई चर्चा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल देर शाम दिल्ली पहुंचीं थी। जिसके बाद उन्होने प्रशांत किशोर और कांग्रेस नेता कमलनाथ से मुलाकात की थी। इसके बाद आज शाम ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के लिए लोक कल्याण मार्ग पहुंचीं।

बंगाल को कम टीका मिला- ममता

बता दें कि बंगाल चुनाव के बाद पीएम मोदी और ममता बनर्जी की नई दिल्ली में ये पहली मुलाकात है। बैठक के बाद ममता ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कोरोना पर बात की। जिसमें ज्यादा टीका और दवाई दिए जाने की बात कही। उन्होने कहा कि आबादी के हिसाब से बाकी राज्यों के मुकाबले बंगाल को कम टीका मिला है, तीसरी लहर से पहले सबको टीका जरूरी है।

सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए- ममता

सीएम ममता ने पेगासस मामले को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री को पेगासस मुद्दे पर विचार विमर्श करने और सुप्रीम कोर्ट की अगुवाई में जांच कराने का फैसला करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। बता दें कि बंगाल सरकार ने पेगासस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

अपनी पैठ मजबूत करने में जुटीं ममता

बंगाल की सीएम ने कहा कि पीएम के साथ उनकी बंगाल के चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई। हमारी ये सौजन्य मुलाकात थी। बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी अब राष्ट्रीय राजनीति में भी अपनी पैठ मजबूत करने में जुट गई हैं।

Related posts

Earthquake In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के 2 जिलों में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 दर्ज

Rahul

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के घर पर एफबीआई ने की छापेमारी, मिले कई जरूरी दस्तावेज

Nitin Gupta

अमेरिका ने कहा : कश्मीर मुद्दे पर दोनों पक्ष आपसी बातचीत से निकालें हल

shipra saxena