September 26, 2023 11:46 am
featured देश

CJI NV Ramana: भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना आज हो रहे सेवानिवृत्त, सुप्रीम कोर्ट में विदाई समारोह

090cc99f125dc105a367351057e68ed5 original CJI NV Ramana: भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना आज हो रहे सेवानिवृत्त, सुप्रीम कोर्ट में विदाई समारोह

CJI NV Ramana: भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना आज यानि 26 अगस्त को अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे। बतौर सीजेआई आज उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सीजेआई रमना के लिए विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया है।

ये भी पढ़ें :-

इंडो-नेपाल सीमा पर मिली बड़ी सफलता, 10.860 किग्रा चरस के साथ 3 लोग गिरफ्तार

वहीं एनवी रमना की सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही का उनके अंतिम कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट से आज सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसी के साथ आज जनता सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई की बेंच की कार्यवाही लाइव देख सकती है। 2018 के फैसले के बाद पहली बार सुप्रीम कोर्ट में लाइव-स्ट्रीमिंग हो रही है।

5 बड़े मामलों में सुनाएंगे फैसला
सेवानिवृत्ति से पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना आज अपने कार्यकाल के आखिरी दिन पांच बड़े मामलों में फैसला सुनाएंगे। इसमें चुनावी मुफ्त योजना, 2007 गोरखपुर दंगा मामला, कर्नाटक खनन मामला, राजस्थान दिवालियापन कानून के तहत खनन पट्टा मुद्दा और परिसमापन नियम शामिल है।

उदय उमेश ललित होंगे अगले मुख्य न्यायाधीश
बता दें की देश के मुख्य न्यायाधीस एन वी रमना का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। एक साल चार महीने तक सीजेआई का पद संभालने के बाद 26 अगस्त को रमना रिटायर हो जाएंगे। उनके बाद उदय उमेश ललित अगले मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण करेंगे। एन वी रमना भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश हैं। जस्टिस ललित देश के अगले और 49वें सीजेआई का पद ग्रहण करेंगे।

Related posts

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री बैग के साथ इसलिए खिंचवाते हैं तस्वीर !

shipra saxena

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आज होगें घोषित,  गिनती शुरु

Ankit Tripathi

जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे हरीश रावत

Trinath Mishra