featured बिज़नेस

आजादी के बाद देश में पहली बार अनाज पर टैक्स, अब चावल, दाल, गेहूं, मैदा आदि पर देना होगा GST

2019 3image 21 58 411925380gst1 ll आजादी के बाद देश में पहली बार अनाज पर टैक्स, अब चावल, दाल, गेहूं, मैदा आदि पर देना होगा GST

आज से रोजमर्रा की तमाम वस्तुएं महंगी हो रही हैं। महंगाई की मार झेल रहे लोगों पर अब बजट का भार बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़े

 

मध्‍य प्रदेश : यात्रियों से भरी बस नर्मदा में गिरी, निकाले जा रहें हैं शव, हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा !

 

केन्द्र सरकार की जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक अब अनब्रांडेड और प्री-पैक्ड वस्तुओं पर पांच फीसदी जीएसटी लगेगा। 18 जुलाई से GST काउंसिल की सिफारिश दरों को लागू किया जाएगा। केंद्रीय माल सेवाकर अधिनियम 2017 के अनुसार अब चावल, आटा, गेहूं, मैदा, सूजी, दही, छाछ, लस्सी अन्य पैक्ड अनाज, बीज आदि पर जीएसटी लगेगा। इस निर्णय पर राज्य के भीतर व देश के अन्य राज्यों में व्यापारी संगठनों ने विरोध भी दर्ज कराया है।

आजादी के बाद देश में पहली बार अनाज पर टैक्स

आजादी के बाद देश में पहली बार अनाज सहित अन्य जरूरी खाद्य पदार्थों पर टैक्स लगाया गया है। इससे पहले कभी भी दाल, चावल, आटा, गेहूं, मैदा, सूजी पर टैक्स नहीं लगा है। केंद्र सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में ड्राइड लेगुमिनियस वेजिटेबल्स शब्द के सहारे सभी प्रकार के उत्पादों को पांच प्रतिशत जीएसटी के दायरे में लाने का रास्ता साफ कर दिया है।

GST आजादी के बाद देश में पहली बार अनाज पर टैक्स, अब चावल, दाल, गेहूं, मैदा आदि पर देना होगा GST

25 किलो से अधिक पैकिंग पर रहेगी छूट

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBDT) के अनुसार, अनाज, दाल और आटे जैसे खाद्य पदार्थों के 25 किलोग्राम वजन तक के सिंगल पैकेट पर जीएसटी लगेगा, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने जीएसटी ऑन प्री-पैक्ड एंड लेबल्ड से जुड़ी कई चीजों को स्पष्ट किया है, जिसके अनुसार अगर आटा, चावल जैसी खाने वाली वस्तुओं की पैकिंग लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट के तहत है, तो 25 किलो से अधिक के वजन पर जीएसटी नहीं लगेगा।

gst आजादी के बाद देश में पहली बार अनाज पर टैक्स, अब चावल, दाल, गेहूं, मैदा आदि पर देना होगा GST

कोई 5-5 किलो के पैकट मिलाकर वजन को 25 किलो से ज्यादा किया जाता है। तो इस स्थिति में 5 फीसदी की दर से GST देना होगा, जीएसटी पर छूट तभी मिलेगी जब सिंगल पैकेट का वजन 25 किलो से अधिक होगा, यदि कोई खुदरा दुकानदार 25 किलो ग्राम के पैकट को सीधे वितरक या प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी से खरीदता और खुदरा मात्रा में बेचता तो ऐसी स्थिति में ग्राहकों को जीएसटी नहीं देना होगा।

paddy dhan crop rice आजादी के बाद देश में पहली बार अनाज पर टैक्स, अब चावल, दाल, गेहूं, मैदा आदि पर देना होगा GST

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून महीने में जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 1.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया हैं। यह लगातार पांचवां ऐसा महीना रहा, जब सरकार को जीएसटी से एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व प्राप्त हुआ है। वहीं मई में सरकार को जीएसटी से 1.40 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।

junkfood 2022 5 28 135822 आजादी के बाद देश में पहली बार अनाज पर टैक्स, अब चावल, दाल, गेहूं, मैदा आदि पर देना होगा GST

आप 10 किलो के आटा का पैकेट बाजार से खरीदते हैं, तो आप को तय कीमत पर 5 फीसदी जीएसटी जोड़कर अब से भुगतान करना पड़ेगा। प्री-पैक फूड आइटम जैसे दूध के पैक प्रोडक्ट दही, लस्सी, पनीर और छाछ कीमतें बढ़ जाएंगी. मछली और मिंट के रेट में भी इजाफा होगा। सरकार की जीएसटी काउंसिल ने यह फैसला उस समय लिया है, जब देश में महंगाई कई सालों के उच्च स्तर पर है।

Milk आजादी के बाद देश में पहली बार अनाज पर टैक्स, अब चावल, दाल, गेहूं, मैदा आदि पर देना होगा GST

चावल, आटा, मैदा, सूजी, पोहा, दही, छाछ, लस्सी, फूला हुआ चावल, सभी प्रकार के गुड़, चपटा हुआ चावल, पार्च्ड चावल, सिंचाई किट, आर्थोपेडिक उपकरण, शरीर के कृत्रिम अंग, सर्जिकल बेल्ट, सोलर वाटर हीटर सिस्टम, प्रिटिंग स्याही, बाल पेन स्याही, चम्मच, साइकिल पंप, दूध निकालने वाली मशीन, बीज, अनाज आदि पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

Related posts

बम फूटा पाकिस्तान में परेशान हैं कांग्रेसी: नरेद्र मोदी

bharatkhabar

कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, जांच में नहीं कर रहे थे सहयोग

Vijay Shrer

जयपुर नगर निगम क्षेत्र में कचरा संग्रहण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए महापौर के निर्देश

mahesh yadav