featured देश बिज़नेस

एक और झटका : मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम, 2 रुपए/लीटर महंगा हुआ दूध

r 4 एक और झटका : मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम, 2 रुपए/लीटर महंगा हुआ दूध

मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। शनिवार को मदर डेयरी की ओर से बताया गया है कि वो दूध की कीमतें दो रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़े

 

DMअयोध्या का बोर्ड बदले जाने पर जेई सस्पेंड, पहले केसरिया से किया हरा फिर किया लाल रंग, सोशल मीडिया पर फ़ोटो हुई वायरल

रविवार से बढ़ेगी कीमतें

दूध की बढ़ी हुई कीमतें रविवार, 6 मार्च से लागू हों जाएंगी। कल से दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मदर डेयरी के दूध के लिए ग्राहकों को दो रुपए ज्यादा कीमत देनी होगी। हाल ही में अमूल और पराग ने भी हाल ही में दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी।

 

mother dairy एक और झटका : मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम, 2 रुपए/लीटर महंगा हुआ दूध

पहले भी बढ़ाए जा चुके हैं दाम

मदर डेयरी ने इससे पहले जुलाई, 2021 में दूध की कीमतें बढ़ाई थीं। करीब सात महीने बाद अब फिर से कंपनी ने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। मदर डेयरी की ओर से मूल्य वृद्धि का ये ऐलान अमूल और पराग मिल्क फूड की ओर से कीमतों में वृद्धि के दाम बढ़ाने के ऐलान के बाद किया गया है। अमूल और पराग मिल्क फूड्स ने भी हाल ही में दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है।

milk1 5211897 835x547 m एक और झटका : मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम, 2 रुपए/लीटर महंगा हुआ दूध

कीमतें बढ़ने के बाद मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत रविवार से 57 प्रति लीटर से बढ़कर 59 प्रति लीटर हो जाएगी। टोंड दूध की कीमत बढ़कर 49 रुपए हो जाएगी, जबकि डबल टोंड दूध की कीमत अब 43 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। गाय के दूध की कीमत 49 रुपए से बढ़ाकर 51 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।

Milk एक और झटका : मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम, 2 रुपए/लीटर महंगा हुआ दूध

Related posts

IND vs WI: लखनऊ में शाम 7 बजे से शुरू होगा T-20 मैच का दूसरा मुकाबला

mahesh yadav

मोदी ने वोट के लिए शहीद किए जवान: रामगोपाल यादव

bharatkhabar

UP में खुले प्राइमरी स्‍कूल: सीएम योगी ने भी की बच्‍चों से बात, बांटे चॉकलेट

Shailendra Singh