featured देश मनोरंजन

लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या के चौक का हुआ नामकरण, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Singer Lata Mangeshkar Birthday

 

भारतरत्न लता मंगेशकर की आज 93वीं जयंती है। दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है ।

यह भी पढ़े

Ban on PFI: टेरर फंडिंग में PFI पर पांच साल का बैन, सहयोगी संगठनों पर भी कसा शिकंजा

 

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को खास तरीके से याद किया है । पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा गया है। यह महानतम भारतीय प्रतीकों में से एक को एक उचित श्रद्धांजलि में से एक है।

 

modi 1 लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या के चौक का हुआ नामकरण, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न सम्मान के बाद अयोध्या में चौक का नाम रखने का फैसला किया। लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया था। उनके निधन के कुछ दिनों बाद योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के नाम पर चौक का नामकरण करने की घोषणा की।

lata mangeskar singer 1 लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या के चौक का हुआ नामकरण, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

lata mangeshkar

 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चौराहे पर 14 टन वजनी 40 फीट लंबी और 12 मीटर ऊंची वीणा की मूर्ति स्थापित की गई है। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित राम सुतार ने विशालकाय मूर्ति बनाई है। लता मंगेशकर की 93वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सीएम योगी ने लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है।

 

 

 

 

 

Related posts

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप की हुई शुरुआत

Rahul

योगी राज में लड़कियां असुरक्षीत,झांसी में नाबालिग से छेड़छाड़ का वीडियो हुआ वायरल

rituraj

किसान की समस्या और दुःख को हम मोदी जी तक पहुंचाएंगे : राहुल

bharatkhabar