featured देश बिज़नेस

Atta Price: 6 फरवरी से 29.50 रुपये प्रति किलो मिलेगा आटा, ग्राहकों को सरकार ने दी बड़ी राहत

886266 aata 3 Atta Price: 6 फरवरी से 29.50 रुपये प्रति किलो मिलेगा आटा, ग्राहकों को सरकार ने दी बड़ी राहत

Atta Price: आटा खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार सस्ते आटे की सप्लाई जल्द शुरू करने जा रही है।

ये भी पढ़ें :-

Terror Threat In Mumbai: मुंबई में आतंकी हमले की धमकी, NIA को मिला Email

अब ग्राहक 29.50 रुपये प्रति किलो कीमत पर आटा ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत खरीद सकते हैं। सरकार इसे ‘भारत आटा’ के नाम से बेचेगी। 6 फरवरी से से इसकी बिक्री शुरू होगी।

उपभोक्ता मामले के मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया है कि सरकारी आउटलेट्स से 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम में आटा खरीदा जा सकता है। बैठक में फैसला लिया गया है कि भारतीय खाद्य निगम (FCI) डिपो से केंद्रीय भंडार, NAFED और NCCF संस्थान 3 LMT तक गेहूं उठाएंगे।

Related posts

नवंबर तक टली राहुल गांधी की ताजपोशी, सोनिया चाहे तो पहले ही हो सकती है

Rani Naqvi

“नोटबुक” का पहला ट्रेलर अब 22 फरवरी को रिलीज होगा।

bharatkhabar

ब्रिटेन ने चीन को दिखाई औकात लगाया बैन..

Rozy Ali