featured Science देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

Agni Prime Ballistic Missile: ओडिशा तट से डीआरडीओ ने किया अग्नि मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण

FyFLuARXgAAANqW Agni Prime Ballistic Missile: ओडिशा तट से डीआरडीओ ने किया अग्नि मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण

Agni Prime Ballistic Missile: डीआरडीओ ने 8 जून को बैलिस्टिक अग्नि मिसाइल के उन्नत संस्करण (वर्जन) का सफलतापूर्वक परिक्षण पूरा किया। अब यह मिसाइल अपने पुराने वर्जन के मुकाबले और ज्यादा खूबियों से लैस हो गई है।

ये भी पढ़ें :-

9 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

बुधवार-गुरुवार रात के बीच ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च की गई। इस मिसालइल की मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर है और यह अपने साथ परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है।

रक्षा मंत्री ने दी बधाई
डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी कामत ने इसकी टेस्टिंग में शामिल पूरे क्रू को बधाई दी और इसकी कोशिशों की सराहना की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को इस सफलता पर और नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हैं।

क्यों अहम है अग्नि 5?
रक्षा मंत्रालय की अग्नि 5 मिसाइल की जद में चीन समेत यूरोप तक के कई देश आ जाएंगे। अब भारत की मिसाइल की जद में पूरा एशिया आ गया है। देश के कई सामरिक ठिकानों में अग्नि-1 से अग्नि-4 तक मिसाइले जिनकी रेंज 700 किमी से लेकर 3,500 किमी तक है को पहले ही तैनात किया जा चुका है।

Related posts

जाधव केस में बढ़ी नवाज शरीफ की चिंता

Pradeep sharma

17 सितम्बर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

Agra News: गाँव- गाँव में बन रहा Open Gym, 82 पंचायत में शुरु हुई सुविधा

Aditya Mishra