featured देश

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें क्या हुआ रेट

mother dairy अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें क्या हुआ रेट

देश में महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। डीजल-पेट्रोल से लेकर रसोई की खाद्य सामग्री तक हर चीज महंगी हो गई है। इन सबके बीच आज फिर आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। जहां दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है।

नई कीमतें 11 जुलाई से लागू

बता दें कि अमूल के बाद अब दूध की कंपनी मदर डेयरी ने दिल्ली-NCR में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। और ये बढ़ोतरी सभी प्रकार के दूध पर रहेगी। वहीं नई कीमतें 11 जुलाई से लागू होंगी। याद हो कि दिसंबर 2019 में दूध की कीमतों में आखिरी बार बदलाव किया गया था।

जानें क्या होंगी कीमतें

बढ़ी कीमतों के बाद मदर डेयरी का टोंड दूध जो अबतक 42 रुपए लीटर मिलता था, वो कल से 44 रुपए लीटर मिलेगा। इसके अलावा फुल क्रीम दूध जो 55 लीटर किलो मिलता था, वो कल से 57 रुपए लीटर मिलेगा। तो फुल क्रीम का आधा लीटर का पैकट अब 29 रुपए में मिला करेगा।

महंगाई की मार से लोग परेशान

दूध की कीमतों में इजाफे के पीछे का कारण तेल और पावर सोर्स के दामों में हुई बढ़ोतरी बताया जा रहा है। गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले महीने में करीब 16 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। ऐसे में महंगाई की मार लोगों की परेशानी का सबब बन रही है।

1 जुलाई से अमूल ने भी बढ़ाए थे रेट

याद हो कि 1 जुलाई से अमूल ने भी दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। अमूल द्वारा की गई बढ़ेतरी का असर दिल्ली, पंजाब, गुजरात के ग्राहकों पर पड़ा। जानकारी के अनुसार अमूल ने बढ़ती लागत की वजह से दूध की कीमतें बढ़ाई थी।

Related posts

लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस के कर्मचारी ने युवा जोड़े का पासपोर्ट बनाने से ये कहकर किया इनकार

Rani Naqvi

रूस ने अमेरिका की तरफ से ईरान में अपनाई जा रही नीतियों पर उठाये सवाल..

Mamta Gautam

राजस्थान चुनाव-तेज हुई राजनीतिक गतिविधियां, एक विधायक कांग्रेस में शामिल

mohini kushwaha