September 9, 2024 12:35 pm
featured देश

मुंबई-गोवा हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत

road accident 1 मुंबई-गोवा हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत

आज मुंबई गोवा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर कार और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। इसमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक चार साल का बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: शेयर बाजार में दिखी गिरावट, सेंसेक्स 122 अंक फिसला, निफ्टी 32 अंक लुढ़का

पुलिस के मुताबिक यह हादसा रायगढ़ जिले के मानगांव के पास मुंबई गोवा हाइवे पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे का है। एक ईको कार में सवार होकर नौ लोग मुंबई से गोवा की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार सभी 9 लोगों की मौत हो गई है। इनमें चार महिलाएं व पांच पुरुष शामिल हैं। हालांकि इसी कार में सवार एक चार साल का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद भी जिंदा बच गया है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू करा दिया है। स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल बच्चे को कार से निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Related posts

अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, अमोनिया गैस के रिसाव से 100 से अधिक श्रमिक बेहोश

Rahul

भाजपा विधायक दिनेश खटीक की गिरफ्तारी पर अड़े वकीलों का हंगामा, कमिश्नरी के बाहर जुटे वकील

Aditya Mishra

शेल कंपनियों पर लटकी केंद्र की तलवार, 4.5 लाख डायरेक्टर्स को अयोग्य घोषित कर सकती है सरकार

Pradeep sharma