राजस्थान featured

महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार लाई खुशखबरी-छुट्टियों की दी सहूलियत

04 30 महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार लाई खुशखबरी-छुट्टियों की दी सहूलियत

नई दिल्ली। आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में हर वर्ग के वोट बैंक अपनी ओर करने में जुटी रराजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने अब महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को लुभाने के लिए 18 साल तक के बच्चों की देखभाल के लिए सेवाकाल में 730 दिन का अवकाश देने का निर्णय किया है। इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सेवा नियमों में संशोधन किया जा रहा है।

04 30 महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार लाई खुशखबरी-छुट्टियों की दी सहूलियत

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का वजट

बता दे कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट में इसकी घोषणा की थी जिसमें अब सेवा नियमों में संशोधन किया जा रहा है और अगले कुछ ही दिन मे अधिकारिक आदेश जारी कर दिया जाऐगा। इसके बाद किसी महिला अधिकारी अथवा कर्मचारी का बच्चा नि:शक्त होगा तो उसके 22 साल तक की उम्र पूरी होने तक अवकाश का लाभ मिल सकेगा । अब तक महिला कर्मचारियों को छह माह का मातृत्व अवकाश मिलता था, लेकिन अब 730 दिन किया जा रहा है।

इसके साथ ही अन्य राज्यकर्मचारियों की तरह वर्ष में 15 आकस्मिक अवकाश, 30 उपार्जित अवकाश और दो ऐच्छिक अवकाश भी मिलेंगे। इसके साथ ही जेलों में बंद महिला बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए 17 मई से एक अभियान चलाया जाएगा । इसके तहत एक टीम गठित की जाएगी, जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, मनोविज्ञान और महिला एवं बाल विकास विभागों से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे ।

यह टीम प्रदेश की सभी जेलों का दौरा कर महिला बंदियों की स्थिति का अवलोकन करेगी।  बता दे कि राज्य की महिला बाल विकास मंत्री अनिता भेदल ने बताया कि सरकार ने महिला कर्मचारियों के लिए कुछ और योजनाओं को लेकर विचार करना शुरू किया है। अगले कुछ ही दिनों में इन्हें लागू कर दिया जाएगा।

Related posts

14 नवंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Rahul

Punjab CM Oath Ceremony Live: भगवंत मान ने पंजाब मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ

Neetu Rajbhar

आपातकाल की बरसी पर पीएम मोदी का ट्वीट, कहा-काले दिनों को कभी नहीं भूला जा सकता

pratiyush chaubey