featured देश

नाथूराम गोडसे देशभक्त था या फिर कातिल, साध्वी प्रज्ञा की माफी पर लोकसभा में भड़के ओवैसी

औवैसी ने नोएडा पुलिस पर साधा निशाना नाथूराम गोडसे देशभक्त था या फिर कातिल, साध्वी प्रज्ञा की माफी पर लोकसभा में भड़के ओवैसी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर लोकसभा में हंगामा जारी है. शुक्रवार को प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में माफी मांगी लेकिन उसके बाद भी हंगामा जारी रहा. हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा में भड़क गए और उन्होंने पूछा कि सरकार बताए कि नाथूराम गोडसे देशभक्त था या फिर कातिल था?

प्रज्ञा ठाकुर के बाद जब सदन में बवाल हुआ तो सांसदों ने अपनी बात रखी. तभी असदुद्दीन ओवैसी खड़े हुए और कहा, ‘2 फरवरी 1948 को लोकसभा स्पीकर ने राजनीतिक हिंसा की निंदा की थी. मैं सिर्फ सरकार से जानना चाहता हूं कि नाथूराम गोडसे कातिल था या देशभक्त था?’ उन्होंने कहा कि सांसद को कहना चाहिए कि नाथूराम गोडसे देशभक्त नहीं था, आतंकवादी था.

इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान दिया गया था. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री को सरकार की तरफ से बयान देने के लिए कहा.

संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने बयान दिया कि पीएम मोदी के द्वारा सभी सदस्यों को महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर पदयात्रा और उनके विचारों के बारे में बात करने को कहा गया. राजनाथ सिंह जी ने कहा था कि नाथूराम गोडसे के बारे में सोचना भी गलत है.

प्रहलाद जोशी ने कहा कि जिस बयान पर आपत्ति जताई गई थी, उसपर सदन ने सदन में माफी मांग ली है. अगर स्पीकर समझते हैं तो माफी स्पष्ट नहीं है, तो स्पीकर दोबारा मांग कर सकते हैं.

आपको बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार दोपहर को लोकसभा में माफी मांग ली. नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर विपक्ष की ओर से हंगामा किया गया था, जिसपर प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को माफी मांग ली. हालांकि, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साध दिया.

Related posts

देखिए तस्वीरें…जब खून से भर गईं ढाका की सड़कें

bharatkhabar

पोंगल के मौके पर तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, जल्लीकट्टू कार्यक्रम में लिया हिस्सा

Aman Sharma

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट की जारी, 62 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान

Nitin Gupta