Breaking News उत्तराखंड

नगर निगम को बताया नाकाम, शिवसेना स्वयं चला रही जागरूकता और फॉगिंग अभियान

shivsena नगर निगम को बताया नाकाम, शिवसेना स्वयं चला रही जागरूकता और फॉगिंग अभियान

देहरादून। राज्य सरकार पर देहरादून में डेंगू के प्रसार को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए, शिवसेना शहर के विभिन्न हिस्सों में फॉगिंग करने के अलावा एक जन जागरूकता अभियान चला रही है। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि प्रतिदिन बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या गंभीर चिंता का विषय है।

इससे यह भी पता चलता है कि राज्य सरकार इस बीमारी से निपटने में विफल रही है। उन्होंने कहा, “डेंगू और वायरल बुखार शहरों के विभिन्न इलाकों में और ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा है। इसे देखते हुए शिवसेना ने शहर के विभिन्न हिस्सों में एक जन जागरूकता अभियान चलाया। चूंकि सरकारी मशीनरी अब तक विफल रही है, इसलिए हम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग भी कर रहे हैं। ”कुमार ने नागरिकों से जागरूकता फैलाने और इस बीमारी के आगे प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने का भी आग्रह किया।

Related posts

ओम पुरी ने शहीद जवानों के खिलाफ दिया विवादित बयान, हुई आलोचना

shipra saxena

धारा 144 तोड़ने के आरोप में आप विधायक ऋतुराज गिरफ्तार

Rahul srivastava

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, नशे में होने की आशंका

bharatkhabar