देश राज्य

बसपा में अभी और बिखराव होना बाकी: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

nasimuddin siddiqui, claim, scandal, bsp, Mayawati, Saharanpur

सहारनपुर। बसपा से निष्कासित और राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दावा किया कि बसपा प्रमुख मायावती और राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा की गलत कार्यप्रणाली के चलते भगदड़ मची है। सिद्दीकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बसपा के कई प्रमुख नेता उनके सम्पर्क में है जो जल्दी ही पार्टी छोड देंगे। उन्होंने कहा कि मायावती की बसपा पर पकड़ ढीली हो गई है। वह विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से अभी भी सदमे में हैं। बसपा में अभी और बिखराव होना तय है इसे कोई नहीं रोक सकता।

nasimuddin siddiqui, claim, scandal, bsp, Mayawati, Saharanpur
nasimuddin siddiqui

बता दें कि आगे सिद्दीकी का कहना है कि ये तो कुछ भी नहीं आगे बसपा की हालत और भी ज्यादा बदतर हो ने वाली है। क्योंकि पार्टी से कुछ और लोग बाहर होने वाले हैं। उन्होंने अपने मोर्चा का समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय करने या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की चर्चाओं केे बारे में कोई साफ उत्तर नहीं दिया। सिद्दीकी से बसपा के एहसान कुरैशी और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष लियाकत अली ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पार्टी की अगली बैंठक मुजफ्फनगर में और उसके बाद मेरठ में होगी। सिद्दीकी को मायावती ने पिछली 9 मई को बसपा से निष्कासित कर दिया था। उन्होने 20 मई को राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा गठित किया था। वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं। उनके सहारनपुर दौरे में उनका पुत्र अफजल सिद्दीकी साथ में था।

Related posts

विरोध मार्च निकालते वक्त यासीन मलिक श्रीनगर में गिरफ्तार

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीर में कोरोना को महामारी घोषित, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी 

Rani Naqvi

राहुल गांधी के उपर हरे रंग की लेजर जली तो मचा हड़कम्प, गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

bharatkhabar