featured भारत खबर विशेष

आसमान में छिपी दौलत को धरती पर लाने की तैयारी कर रहा नासा..

nasa no 2 आसमान में छिपी दौलत को धरती पर लाने की तैयारी कर रहा नासा..

अमेरिका की अंतरिक्ष कंपनी नासा लगातार आसमान के रहस्यों को जानने के लिए खोजबीन करती रहती है। लेकिन अब वो बहुत जल्द धरती पर आसमान में छिपी सोने की खानों को लाने की तैयारी कर रही है। अब आप सोच रहे होंगे की आसमान में सोने की खान कहां से आयी। तो हम कहेंगे नासा इसी का पता लगाने की तैयारी में है।

gold mine आसमान में छिपी दौलत को धरती पर लाने की तैयारी कर रहा नासा..
नासा एक ऐस्टरॉइड पर स्पेस रोबॉट भेजने का प्लान बना रही है। खास बात यह है कि जिस ऐस्टरॉइड पर यह रोबॉट भेजा जा रहा है उसका मूल्य पूरी दुनिया की इकॉनमी से भी ज्यादा होने का दावा किया गया है। नासा एयरक्राप्ट अगस्त 2022 में भेजेगा।इसके लिए अब एक डिजाइन रिव्यू को भी पास कर दिया गया है।अंतरिक्ष पर पहुंचने के बाद यह स्पेस रोबॉट वहां लोहे, निकल और सोने की खोज करेगा।

https://www.bharatkhabar.com/petition-filed-for-death-in-encounter-of-vikas-dubeys-associates-in-the-sc/

फोर्ब्स मैगजीन के दावे के मुताबिक इस ऐस्टरॉइड में जितना धातु है वह पूरी दुनिया की इकॉनमी से कई गुना ज्यादा है। अगर नासा ये करने में कामयाब हो जाता है तो अमेरिका को काफी लाभ हो सकता है। इसलिए नासा ये बड़ा कदम उठाने जा रहा है।

Related posts

Guru Purnima: हमारी संस्कृति को याद दिलाता है ये पर्व

Shailendra Singh

सेना के ऑपरेशन में 1 आतंकी ढेर, 2 फरार

Pradeep sharma

अपने से 27 साल बड़े प्रोफेसर को दिल दे बैठी 21 साल की छात्रा, यहां क्लिक कर पढ़ें दिलचस्प लव स्टोरी

Aman Sharma