featured भारत खबर विशेष

आसमान में घटि अजीब घटना सूरज से 60 गुना बड़े ब्लैक होल ने तारे के कर दिए टुकड़े-टुकड़े..

blak 1 आसमान में घटि अजीब घटना सूरज से 60 गुना बड़े ब्लैक होल ने तारे के कर दिए टुकड़े-टुकड़े..

इन दिनों आसमान में कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं जिनके बारे में शायद की किसी ने सोचा होगा। यही कारण है कि। वैज्ञानिक भी इन घटनाओं से बेहद चकित हैं तभी तो वो अपना पूरा टाइम इन घटनाओं पर रिसर्च करने में लगा रहे हैं।ऐसी ही एक अजीब घटना नासा ने भी अपने कैमरों में कैद की जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं।

black 2 आसमान में घटि अजीब घटना सूरज से 60 गुना बड़े ब्लैक होल ने तारे के कर दिए टुकड़े-टुकड़े..
पहली बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के शोधकर्ताओं ने सूर्य से 60 लाख गुना वजनी ब्लैक होल द्वारा ब्रह्माण्डीय उथल-पुथल के तहत एक तारे को टूटते हुए देखा है।इस प्रक्रिया को ज्वारीय विघटन भी कहते हैं। इस विनाशकारी खगोलीय घटना को नासा के ग्रहीय खोज के लिए भेजे गए उपग्रह ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट और नील गेहरेल्स स्विफ्ट वेधशाला एवं अन्य संयंत्रों की मदद से पहली बार बारीकी से देखा गया।

नासा ने बताया कि ब्रह्माण्ड में ज्वारीय विघटन बहुत ही दुर्लभ है और प्रत्येक 10,000 से 1,00,000 वर्षों में हमारी खुद की आकाशगंगा के बराबर के आकाश गंगा में एक बार यह घटना होती है। अब तक केवल 40 ऐसी घटना देखी गई हैं।अध्ययन के प्रमुख लेखक कैलिफोर्निया स्थित कार्नेजी वेधशाला के थॉमस होलोइन ने कहा, टीईएसएस की मदद से यह देखने में मदद मिली कि एएसएएसएसन-19बीटी नामक घटना वास्तव में कब शुरू हुई जिसे हम पहले कभी नहीं देख सके थे।

नासा के वैज्ञानिकों ने चंद्रा ऑबजर्वेटरी के जरिए इस घटना का अवलोकन किया। शोधकर्ताओं ने पाया कि ब्लैकहोल इन पदार्थों को प्रकाश की गति से 80 प्रतिशत से भी ज्यादा गति से फेंक रहा है। इस तरह का बर्ताव इससे पहले किसी ब्लैक होल में नहीं देखा गया। अनुमान है कि इस ब्लैक होल का भार हमारे सूर्य के भार से लगभग 80 गुना ज्यादा है।

https://www.bharatkhabar.com/modi-cabinet-meeting-regarding-lockdown-5/
खगोलविदों में यह भी बताया है कि उनका यह नया अवलोकन ब्लैक होल के पूर्व अध्ययनों पर आधारित है। ये जेट ब्लैक होल से दूर पृथ्वी की ओर उत्तर और दक्षिण दिशा में जा रहे हैं और उनकी गति क्रमश: प्रकाश की गति की 60 और 160 प्रतिशत है। इस घटना से कई सारे भ्रम फैल रहे हैं। लेकिन इसके प्रभावों को लेकर वैज्ञानिकों की तरफ से कोई जानकारी नहीं आयी है।

Related posts

13 दिसंबर 2021 का पंचांग: जानें आज शुभ मुहूर्त और राहु काल

Rahul

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने की कॉन्फ्रेंस, कहा पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत तक आया

pratiyush chaubey

खुलासा: हनीप्रीत के फिंगरप्रिंस से खुलता था गुफा का दरवाजा, रखा था डेरे का खजाना

Pradeep sharma