featured दुनिया

झूठी निकली नासा के द्वारा खोजे गये नये ब्राह्रांड की खबर, जानिए कैसे एक गलती बन गई अफवाह?

nasa no झूठी निकली नासा के द्वारा खोजे गये नये ब्राह्रांड की खबर, जानिए कैसे एक गलती बन गई अफवाह?

जब से नासा के द्वारा खोजे गये नये ब्राह्रांड की खबर दुनिया के सामने आयी हैं। तब से धरती पर ही मौजूद दूसरी दुनिया को लेकर नये-नये दावे किए जा रहे हैं।

इन दावों मे कहा जा रहा है कि, दूसरी दुनिया इस दुनिया से सबसे अलग है और वहां पर सबकुछ उल्टा है।

nasa no 2 झूठी निकली नासा के द्वारा खोजे गये नये ब्राह्रांड की खबर, जानिए कैसे एक गलती बन गई अफवाह?
नासा की इस नई खोज को लेकर नई-नई बातें हो ही रहीं थी कि, इस बीच एक ऐसी खबर आ गई जिसने सबको चौंका के रख दिया। अगर आप भी ये सुनेंगे तो चौंक जाएंगे।

जिस नई दुनिया को लेकर लंबे-चौड़े दावे हो रहे थे दरअसल वो खबर झूठी नकली है।
नासा ने ऐसा कोई भी दावा नहीं किया जिसमें दूसरी दुनिया की बात कही गई हो।

इस बीच सवाल उठता है कि, ये गलत खबर बाहर आयी तो आयी कैसे? चलिए आपको इसके पीछे की हकीकत बताते हैं।

छह हफ्ता पहले न्यू साइंटिस्ट पत्रिका में एक लेख प्रकाशित हुआ था। जिसमें ब्राह्रांडीय किरणों पर अंटार्टिका में किए गए शोध के हैरतअंगेज नतीजे के हवाले से बात कही गई। उस वक्त वैज्ञानिक गुब्बारा रेडियो एंटीना के साथ उड़ाकर रेडियो तरंगों को पकड़ने की कोशिश में जुटे थे।

2016 में परीक्षण के दौरान कुछ सिग्नल वैज्ञानिकों को मिले जिसे उन्होंने नियम विरुद्ध पाया। रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने उच्च शक्ति वाले कण का सबूत पाया।

इन कणों का कोई स्रोत नहीं था। परीक्षण के दौरान वैज्ञानिकों को ये घटना असंभव लगी।
शोध के बाद अंत में उन्होंने माना कि जरूरी नहीं कि ये घटना समानांतर ब्राह्रांड के बारे में बताए।

इसलिए नई दुनिया को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं वो पूरी तरह से सच नहीं है।
शोध को बढ़ा चढ़ाकर और तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।

वैज्ञानिकों ने वास्तव में मौलिक कण का सबूत पाया था. एक पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि समानांतर ब्राह्रांड के वर्तमान दावे का सबूत जीरो है।

ऐसा इसलिए कि अगर उन दावों पर भरोसा किया जाए तब भौतिक के सभी सिद्धांत अलग दिशा में जाते हुए दिखेंगे।

https://www.bharatkhabar.com/corona-virus-released-from-wuhan-in-china-becomes-even-more-powerful/
फिलहाल नासा के वैज्ञानिकों के हवाले से किए जा रहे दावे नई भौतिक की परिभाषा गढ़ने में दूर माने जा रहे हैं।

और न ही ऐसी खोज नासा की तरफ से की गई है जिसमें उन्हें नई दुनिया को लेकर सफलता मिली हो और उन्होंने सामने आकर इसका दावा किया हो।

Related posts

अमेरिका में बढ़ा ओमीक्रोन का प्रकोप, 1 हफ्ते के भीतर 3% से 73% हुई संक्रमण की दर

Neetu Rajbhar

बसपा प्रमुख मायावती ने लगवाई कोविड वैक्सीन, केंद्र व जनता से की अपील

Shailendra Singh

UP News: यूपी में एनआईए ने पीएफआई से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर कार्रवाई, इन जिलों में डाली रेड

Rahul