featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

चंद्रमा और मंगल ग्रह पर पानी को पैदा करने की नासा ने की तैयारी..

mangal 2 चंद्रमा और मंगल ग्रह पर पानी को पैदा करने की नासा ने की तैयारी..

दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष कंपनी नासा मंगल ग्रह और चंद्रमा पर एक बड़ा काम करने जा रही है। जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। नासा अब हुत जल्द चंद्रमा पर और मंगल ग्रह पर पानी का इंतेजाम करने जा रहा है। जिसके लिए उसने एक अनोखी मुहीम छेड़ी है।

mangal 1 1 चंद्रमा और मंगल ग्रह पर पानी को पैदा करने की नासा ने की तैयारी..
नासा ने यूनिवर्सिटी स्तर के इंजीनियरिंग छात्रों से मदद मांगी है और उनसे कहा है कि वे चंद्रमा और मंगल के अभियानों के लिए वहां पर पानी बनाने के तरीके सुझाएं।नासा ने इसे 2021मून टू मार्स आइस एंड प्रोस्पेक्टिंग चैलेंज नाम दिया है। एक बयान में नासा ने कहा है कि सभी अंतरिक्ष अभियानों के लिए पानी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. चाहे वह पीने के लिए हो, पौधे उगाने के लिए हो या फिर रॉकेट के प्रोपेलैंट के तौर पर हो। नासा का कहना है कि पृथ्वी से वहां पर पानी लेकर जाना बहुत मुश्किल और महंगा है, खासतौर पर तब जब पानी हमारे सौरमंडल में बहुतायत में उपलब्ध है।

नासा के बयान में कहा गया है कि नासा एक वाटर मैपिंग टैक्नोलॉजी का उपयोग कर रहा है जिससे यह जाना जा सके कि अंतरिक्ष में पानी कैसे जमा होता है और उसका उपयोग कैसे किया जा सकता है।नासा के मुख्य तकनीकीविद डगलस टेरियर का कहना है, “ आर्टिमिस कार्यक्रम के तहत चंद्रमा पर जाने वाले आदमी और पहली महिला जब वहां पहुंचेंगे तो जो पानी उन्हें वहां मिलेगा, उसमें ऐसे पदार्थ मिले हो सकते हैं जिन्हें पीने से पहले या फिर ईंधन के तौर पर उपयोग में लाने से पहले हटाना जरूरी हो। “

https://www.bharatkhabar.com/russias-covid-19-vaccine-is-work-of-several-decades-gamaleya-deputy-reveals-sputnik-news/
नासा की य़े मुहीम कब और कैसे पूरी होगी ये तो किसा नहीं पता, लेकिन अगर नासा चंद्रमा और मंगल ग्रह पर पानी खोजने में कामयाब हो जाता है तो दुनिया के लिए एक बड़ी उपलब्धी होगी।

Related posts

भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए घोषित की स्टार प्रचारकाें की लिस्ट

Rahul srivastava

अमन वर्मा की फिल्म ‘एनआरआई डायरी’ का 12 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ चयन

Rahul srivastava

किसी भी हाल में नेपाल से रिश्ता क्यों नहीं तोड़ेगा भारत?

Mamta Gautam