featured देश

नासा ने मिशन सूर्य नमस्कार का पार्कर सोलर प्रोब स्पेसक्राफ्ट लॉन्च कर दिया गया है

नासा7 नासा ने मिशन सूर्य नमस्कार का पार्कर सोलर प्रोब स्पेसक्राफ्ट लॉन्च कर दिया गया है

नासा ने मिशन सूर्य नमस्कार की शुरुआत कर दी है। गौरतलब है कि नासा ने सूर्य के सबसे नजदीक जाने का खतरा उठाया है।

आज दोपहर साढ़े 3 बजे नासा का पार्कर सोलर प्रोब स्पेसक्राफ्ट लॉन्च कर दिया गया है।

नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने के बाद यह स्पेसक्राफ्ट सूर्य की यात्रा में में निकल गया।

आपको बता दें कि सूर्य के सबसे नजदीक जाकर उसके राज खोलने के लिए आंकड़े जुटाएगा।

 

नासा7 नासा ने मिशन सूर्य नमस्कार का पार्कर सोलर प्रोब स्पेसक्राफ्ट लॉन्च कर दिया गया है
नासा ने मिशन सूर्य नमस्कार का पार्कर सोलर प्रोब स्पेसक्राफ्ट लॉन्च कर दिया गया है

नासा ने इस मिशन को ‘टच द सन’ नाम दिया है

मिशन से सौर हवाओं से धरती पर पड़ने वाले प्रभाव का पूर्वानुमान लगाने में सफलता मिल सकेगी।नासा ने इस मिशन को ‘टच द सन’ नाम दिया है।क्योंकि ये पहला ऐसा मिशन है, जो सूर्य के सबसे करीब जाएगा।मालूम हो कि स्पेसक्राफ्ट की गति सात लाख 16 हजार किलोमीटर प्रति घंटे है। यह पृथ्वी से सूर्य के बीच 1496 करोड़ किलोमीटर की दूरी चार महीने में तय कर लेगा।मिशन के बारे में नासा के वैज्ञानिक निकोला फोक्स का कहना है कि हम सूर्य के बहुत नजदीक तक पहुंच रहे हैं। जैसा कि कारेन फॉक्स भी कह चुके हैं कि हम वहां तक पहुंच गए थे।

नासा का दावा, पंजाब और हरियाणा की वजह से हो रही है दिल्ली की हवा जहरीली

सूर्य की अपनी कक्षा में पहुंचने से पहले सात बड़े कदम उटाएंगे-कॉक्स

जहां से सूर्य की सतह महज 3.84 मील दूर थी। लेकिन अब हम सात शुक्र के गुरुत्वाकर्षण बल का इस्तेमाल करेंगे।और धीरे-धीरे सूर्य की सतह के और नजदीक पहुंच जाएंगे। यानी हम सूर्य की अपनी कक्षा में पहुंचने से पहले सात बड़े कदम उटाएंगे।कॉक्स भी कह चुके है कि वहां खाली हाथ नहीं जा रहे।हमारे साथ उपकरण बहुत बड़ी तादात में है।उन्होनें बताया कि उपकरण उस माप में सहायक होंगे, जिसकी कल्पना हम अब तक करते रहे हैं।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 400 अंक बढ़ा, निफ्टी 19,300 के पार

Rahul

सबरीमाला मंदिर: दो महिलाओं ने किए दर्शन, टूटी सैकड़ों साल पुरानी परंपरा

Ankit Tripathi

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

piyush shukla