featured देश मध्यप्रदेश

सीएम शिवराज का बड़ा फैसला,होशंगाबाद का नाम बदलकर किया नर्मदापुरम

सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हुए पत्थरबाजी को लेकर आज बीजेपी सभी जिलों में करेगी धरना प्रदर्शन

शहरों के नाम को बदलने का सिलसिला यूपी से जो शुरू हुआ अब खत्म होने का नाम  ही नहीं ले रहा है। यूपी के कई शहरों के नाम बदलने के बाद अब मध्यप्रदेश में भी शहरों के नाम बदलने की मांग लगातार हो रही है। इन मांगों को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश की सरकार ने होशंगाबाद का बदलकर नर्मदापुरम करने का ऐलान किया है। साथ ही सीएम चौहान ने कहा कि नाम बदलने के प्रस्ताव को जल्द से जल्द केंद्र को भेजा जाएगा।

नाम बदलने को लेकर राजनीति गरमाई

शहरों और ऐतिहासिक जगहों के नाम को बदलने को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति इन दिनों  तुल पकड़ रही है। बीजेपी के कुछ नेता इन दिनों शहरों को नाम चुन-चुनकर नाम बदलवाने की मांग कर रहे हैं। होशंगाबाद को नाम बदलने के बाद भी बीजेपी नेताओं की फेरिस्त अभी लम्बी है। बीजेपी के क नेताओं ने भोपाल के ईदगाह हिल्स , इकबाल मैदान , हबीबगंज स्टेशन का नाम भी बदलने की मांग की है।

नाम बदलने की वजह

होशंगाबाद नर्मदा नदी के उत्तरी तट पर  बसा खुबसूरत शहर है। इतिहास कि मानें तो पहले इस शहर का नाम नर्मदा  नदी के नाम पर ही नर्मदापुरम रखा गया था। हालाकि बाद में इसका नाम इस्लामिक शासक होशंग शाह के नाम पर  इसका नाम होशंगाबाद पड़ा, लेकिन नर्मदा जयंती पर एक बार फिर से होशंगाबाद को नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया।

Related posts

छात्रों संग पीएम मोदी ने की ‘परीक्षा पे चर्चा’, टेंशन फ्री रहने को कहा

pratiyush chaubey

सपा ने जारी की 325 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट

kumari ashu

गौरी लंकेश हत्याकांड: संदिग्ध हत्यारे की तस्वीर आई सामने

Pradeep sharma