#Meerut Breaking News featured देश यूपी

मोदी आज मेरठ से करेंगे रैली की शुरुआत, शत्रु थामेंगे कांग्रेस का हाथ

narendra modi pm india मोदी आज मेरठ से करेंगे रैली की शुरुआत, शत्रु थामेंगे कांग्रेस का हाथ

नई दिल्ली। मिशन 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली गुरुवार को मेरठ में होगी। इस रैली से प्रधानमंत्री चुनावी अभियान प्रारंभ करेंगे। रैली में मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले की चार लोकसभा क्षेत्रों के समर्थक शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की विजय संकल्प रैली मेरठ के दौराला क्षेत्र में सिवाया टोल प्लाजा के पास वेदांत कुंज में होगी। यह मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है। इस रैली में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय भी होंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने बताया कि रैली में मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले से पार्टी के लोग शामिल होंगे। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और बिजनौर से पार्टी के प्रत्याशी भी रैली में शामिल रहेंगे, जिनके समर्थन में पीएम वोट मांगेंगे।

वहीं बागी भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज को कांग्रेस का हाथ थामेंगे। पटनासाहिब से टिकट कटने के बाद सिन्हा आज दिल्ली में कांग्रेस ज्वॉइन करेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें बिहार की पटनासाहिब सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है। वह इस सीट से लगातार दो बार भाजपा के टिकट पर जीत चुके हैं। बीजेपी ने इस बार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटनासाहिब से टिकट दिया है। महागठबंधन में सीटें तय कर ली गई हैं। सबकी सहमति से यह तय हो चुका है कि किस दल को कहां से उम्मीदवार देना है। गुरुवार को इसकी घोषणा महागठबंधन में शामिल दलों के नेता कर देंगे।

कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार 28 मार्च को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली का दौरा करेंगी। यहां पर वह कार्यकर्ताओं के साथ दिनभर मुलाकात करेंगी और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगी। गुरुवार से तीसरे चरण के लिए अधिसूचना के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल हो सकेंगे। 5 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसमें बिहार -5 सीट, उत्तर प्रदेश-10 सीटें, असम-4 सीट, छत्तीसगढ़-7 सीट, गुजरात-26 सीट, गोवा-2 सीट, जम्मू-कश्मीर -1सीट, कर्नाटक -14सीट, केरल-20सीट, महाराष्ट्र-14 सीट, ओडिशा-6 सीट, पश्चिम बंगाल-5सीट, दादर नागर हवेली-1सीट, दमन दीव-1 सीट पर मतदान होना है।

Related posts

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान, प्रदेश में शराब की अच्छी व्यवस्था होगी, जनता से पूछकर बंद की जाएगी शराब

Rani Naqvi

अयोध्याः कांवड़ यात्रा रद्द होने पर परेशान हुए दुकानदार, बताया नुकसान की वजह

Shailendra Singh

मुख्‍यमंत्री योगी का आदेश, उत्‍तराखंड आपदा पीड़ितों को दी जाए हरसंभव मदद

sushil kumar