Breaking News featured देश यूपी राज्य

जीत के बाद संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी, जातिवादी राजनीति को लिया आड़े हाथों

modi in varansi जीत के बाद संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी, जातिवादी राजनीति को लिया आड़े हाथों

एजेंसी, वाराणसी। लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद सोमवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की जीत गुणा-भाग, गणित से अलग केमिस्ट्री है। पीएम ने जीत का श्रेय देश की जनता और कार्यकर्ताओं के देते हुए जातिवादी राजनीति करने के लिए विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव अंकगणित का नहीं केमिस्ट्री का था। पीएम ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की राजनीति में हमें अछूत समझा जाता है, जबकि हकीकत यह है कि पूरे देश में हमारा वोट प्रतिशत बढ़ रहा है।

राजनीतिक गाणित का नहीं केमिस्ट्री का खेल है

पीएम ने कहा, ‘चुनाव परिणाम एक गणित होता है, लेकिन देश के राजनीतिक जानकारों को मानना होगा कि गणित के आगे भी एक केमिस्ट्री होती है। देश में समाज शक्ति की केमिस्ट्री, आदर्शों और संकल्पों की केमिस्ट्री किसी भी अंकगणित को पराजित कर सकती है।’ उन्होंने कहा कि राजनीतिक पंडितों को सोचना पड़ेगा कि परसेप्शन क्रिएट करने वाली कोशिशों को भी पारदर्शिता और परिश्रम से हराया जा सकता है। पीएम ने कहा, ‘हमारे लिए भी पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। हम लोगों को लगता है कि सरकार और संगठन के बीच में तालमेल बहुत बड़ी ताकत होती है। बीजेपी ने सफलतापूर्वक इसे साकार किया है। सरकार नीति बनाती है और संगठन रणनीति बनाता है। नीति और रणनीति का तालमेल सरकार और संगठन के तालमेल का प्रतिबिंब होता है।’

“हम लोकत्रंत में विश्वास रखने वाले लोग हैं। जहां-जहां हमें मौका मिला है, वहां विपक्ष की आवाज को महत्व दिया है, जनता के अविश्वास के कारण उनकी संख्या चाहे कम ही क्यों न हो। आज देश के राजनीतिक कैनवास पर ईमानदारी से रग-रग में लोकतंत्र को जीने वाला कोई दल है, तो वह बीजेपी है। हम शासन में आते है तब भी लोकतंत्र की सबसे ज्यादा परवाह करते हैं।” -काशी में पीएम मोदी

ऐसा चुनाव सदियों तक याद किया जाएगा

उन्होंने कहा, ‘जो स्नेह और शक्ति मुझे काशी ने दी है, वैसा सौभाग्य शायद ही किसी को मिला हो। यहां लोगों ने एक प्रकार से चुनाव को लोकोत्सव बना दिया। यहां अपनत्व का भाव बहुत ज्यादा था। दूसरे दलों के जो साथी मैदान में थे, उनका भी आभार व्यक्त करता हूं। मैं सार्वजनिक रूप से अन्य उम्मीदवारों को धन्यवाद करूंगा। मैं मीडिया जगत के साथियों का भी हृदय से अभिनंदन करता हूं। यहां जब कार्यकर्ताओं से मिलना हुआ था, तो मैंने कहा था कि भले ही नामांकन एक नरेंद्र मोदी का हुआ होगा, लेकिन चुनाव लड़ने का काम हर घर के नरेंद्र मोदी ने किया। इस पूरे चुनाव अभियान को आपने बेहतर ढंग से चलाया। इस प्रकार का चुनाव होता है तो लगता है कि अब तो जीतने ही वाले हैं। मैं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस चुनाव को जय-पराजय से नहीं तोला और इसे लोक शिक्षा का पर्व माना।’

Related posts

‘द फैमिली मैन सीजन 2’: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज को बैन कराने में क्यों लगे है लोग, जाने पूरा विवाद एक क्लिक में…

Shailendra Singh

Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहेगा 9 अगस्त, जानें आज का राशिफल

Nitin Gupta

Aaj Ka Rashifal: 16 जून को इन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम, जानें आज का राशिफल

Rahul