featured Breaking News देश

चीन से पहले वियतनाम यात्रा पर मोदी, 15 साल बाद भारतीय पीएम का दौरा

Narendra modi visit चीन से पहले वियतनाम यात्रा पर मोदी, 15 साल बाद भारतीय पीएम का दौरा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वियतनाम दौरे पर रवाना होंगे। 15 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री वियतनाम के दौरे पर जा रहा है। मोदी आज वियतनाम की द्विपक्षीय यात्रा पर रवाना होंगे और चीन के हांगझोउ शहर में जी-20 देशों के सालाना शिखर-सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे जहां भारत आतंकवाद के वित्तपोषण पर लगाम लगाने और कर चोरी पर कार्रवाई करने के लिए ठोस कदमों की वकालत कर सकता है।

वियतनाम अभी चीन के साथ दक्षिण चीन सागर विवाद में उलझा हुआ है, लिहाजा ऐसे में मोदी की यह यात्रा काफी अहम है। इस यात्रा के दौरान वियतनाम की सेना को चार पेट्रोल बोट्स की सप्लाइ पर करार हो सकता है। वियतनाम रवानगी से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज से मेरा वियतनाम दौरा शुरू हो रहा है। इस दौरे से दोनों देशों के बीच के रिश्ते मजबूत होंगे। उन्होंने वियतनाम के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस के मौके पर बधाई भी दी।

यह भी माना जा रहा है कि जिनपिंग के सामने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप में भारत की सदस्यता का मामला भी उठा सकते हैं। इस साल जून में चीन ने भारत की एनएसजी सदस्यता पर रोक लगा दी थी।

Related posts

3 साल में बनकर तैयार हुआ उज्जैन महाकाल कॉरिडोर, कल होने जा रहा लोकार्पण, PM करेंगे उद्घाटन

Rahul

Sushant Singh Rajput की जांच पर गलत दिशा में CBI : के0के0 सिंह 

Trinath Mishra

राजस्थानःजयपुर शहर यूनेस्को के ‘विश्व विरासत’ के रूप में मान्यता लिए नाम प्रस्तावित

mahesh yadav