Breaking News featured दुनिया

नरेंद्र मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया, मोदी बोले देश को मिला सम्मान

modi in maldeev नरेंद्र मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया, मोदी बोले देश को मिला सम्मान

नई दिल्ली। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी मालदीव (Maldives) पहुंचे। पीएम मोदी का माले हवाईअड्डे पर विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने स्वागत किया इसके बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘चिरकालीन दोस्ती।

PM Narendra Modi पिछली बार यहां नवंबर 2018 में राष्ट्रपति (इब्राहिम मोहम्मद) सालेह के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे।’ पीएम मोदी को इस दौरान मालदीव का सर्वोच्च पुरस्कार ‘रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया गया।

मोदी ने कहा कि मेरे दूसरे कार्यकाल के पहले विदेशी दौरे पर आपके सुंदर देश मालदीव आने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ, आपके शानदार मेहमाननवाजी के लिए मैं मालदीव सरकार को बधाई देता हूं। मालदीव के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करके आपने मुझे ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष को गौरव दिया है, यह सम्मान मेरे लिए हर्ष और गौरव का विषय है।

भारत हमेशा रहा है मालदीव के साथ

सन् 1988 में बाहरी हमला हो, या सुनामी जैसी कुदरती आपदा, या पीने की पानी की कमी, भारत हमेशा मालदीव के साथ रहा है और मदद के लिए आगे आया है। उन्होंने कहा कि भारत हर हाल में हर समस्या में मालदीव के साथ खड़ा है। दोनों देशों के लोग विकास और स्थिरता चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं यह दोहराना चाहता हूं कि भारत मालदीव की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts

24 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

एक्शन में सीएम योगी, हर विभाग को 100 दिन, छह माह और वार्षिक कार्य योजना बनाने के निर्देश

Rahul

नरेंद्र मोदी के राजनीति छोड़ने के बाद मैं भी सियासत को अलविदा कह दूंगी: स्मृति ईरानी

Rani Naqvi